1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: ‘अस्सी जांदे’ में दिखेगी बेहतरीन कपल केमिस्ट्री, लॉन्च हुआ एल्बम

Lucknow News: ‘अस्सी जांदे’ में दिखेगी बेहतरीन कपल केमिस्ट्री, लॉन्च हुआ एल्बम

शहर में शनिवार को 'अस्सी जांदे' म्यूजिक एल्बम की शानदार लॉन्चिंग हुई। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में पूरी टीम की मौजूदगी में लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सिंगर, एक्टर समेत कई और लोग भी मौजूद रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: शहर में शनिवार को ‘अस्सी जांदे’ म्यूजिक एल्बम की शानदार लॉन्चिंग हुई। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में पूरी टीम की मौजूदगी में लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सिंगर, एक्टर समेत कई और लोग भी मौजूद रहे। कंचन म्यूजिक कंपनी की तरफ से डायरेक्ट किए गए इस एल्बम में सिंगर कंचन और शिवांग माथुर ने आवाज दी है।

पढ़ें :- शराब पीने वालों के लिए बढ़ी मुश्किले, आबकारी विभाग ने तैयार किया नया प्रस्ताव, जाने कितनी महंगी हुई अंग्रेजी शराब

आयुष और साक्षी की केमिस्ट्री आएगी पसंद
एल्बम के एक्टर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी पूरी शूटिंग गोवा के अगोंडा बीच में हुई है। इसमें फीमेल एक्ट्रेस साक्षी राय ने काम किया है। एल्बम में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में कंचन मीना ने कहा कि इसमें नए कलाकारों को मौका दिया गया है। जिसका मकसद है कि नई पीढ़ी के लोगों के टैलेंट को बढ़ावा दिया जाए। यही नहीं, आने वाले समय में भी कई एल्बम पाइपलाइन में हैं। इनमें भी नए कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...