HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: CMS स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी के सम्मान में कल लखनऊ के प्राइवेट, मिशनरी और एंग्लो इंडियन स्कूल रहेंगे बंद

Lucknow News: CMS स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी के सम्मान में कल लखनऊ के प्राइवेट, मिशनरी और एंग्लो इंडियन स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गाँधी का सोमवार की सुबह निधन हो गया। उनके सम्मान में कल मंगलवार को सभी प्राइवेट, मिशनरी और एंग्लो इंडियन स्कूल बंद रहेंगे। जगदीश गाँधी 87 साल के थे। लम्बे समय से उनका इलाज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गाँधी (CMS School founder Jagdish Gandhi) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। उनके सम्मान में कल मंगलवार को सभी प्राइवेट, मिशनरी और एंग्लो इंडियन स्कूल बंद रहेंगे। जगदीश गाँधी 87 साल के थे। लम्बे समय से उनका इलाज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 दिनों के संघर्ष के बाद आज 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया। गांधी परिवार ने कहा है कि जो लोग उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपको बता दें कि डॉ जगदीश गांधी (Jagdish Gandhi) एक प्रखर शिक्षाविद माने जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है। डॉ जगदीश गांधी (Jagdish Gandhi) का जन्म अलीगढ़ के बरसौली गांव में हुआ था। बचपन से ही उन्हें महात्मा गांधी और राजा महेंद्र प्रताप के जीवन ने काफ़ी प्रभावित किया था। उन्होंने अपनी पत्नी सात्विक गांधी के साथ सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की शुरुआत की थी। जो प्रसिद्ध सीएमएस स्कूल के नाम से भी जाना जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...