फिटनेस उपकरण, किक बॉक्सिंग, पॉवर योगा और स्पोर्ट्स आर्ट मशीन समेत कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। इसी के साथ यहां आपको लॉकर रूम, डी टॉक्स स्नैक्स और जूस बार की भी सुविधा मिलेगा यही नहीं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस फिटेंस सेंटर की खास बात यह भी है कि यह ग्राहकों के लिए पूरे सप्ताह 24 घंटे खुला रहेगा यानी आप अपनी सुविधानुसार किसी भी समय यहां वर्क आउट करने जा सकते हैं।
Lucknow News: स्वस्थ्य और फिट रहने के लिए ज्यादातर जिम का सहारा लेते हैं। अब आपको फिट रहने के साथ ही प्रकृति से जुड़ने का ऐहसास होगा। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे ही जिम के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्राकृतिक माहौल का अनुभव कराता है। ये जिम लखनऊ के गोमतीनगर के विजयन्त खंड 2 में स्थित है, जिसका नाम ‘Blue Sapphire Fitness’ है। इसकी सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात यहां का ग्रीन ज़ोन है।
साथ ही यहां सभी फिटनेस उपकरण, किक बॉक्सिंग, पॉवर योगा और स्पोर्ट्स आर्ट मशीन समेत कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। इसी के साथ यहां आपको लॉकर रूम, डी टॉक्स स्नैक्स और जूस बार की भी सुविधा मिलेगा यही नहीं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस फिटेंस सेंटर की खास बात यह भी है कि यह ग्राहकों के लिए पूरे सप्ताह 24 घंटे खुला रहेगा यानी आप अपनी सुविधानुसार किसी भी समय यहां वर्क आउट करने जा सकते हैं।
जिम के फाउंडर मृदुल का कहना है कि इस प्रकृति से जुड़े जिम के माध्यम से हम समाज के लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करने के साथ उन्हें संतुलित और बेहतरीन जीवनशैली जीने के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं। यहां आने से लोग फिटनेस का ध्यान तो रखेंगे साथ ही खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे और दिनचर्या को बेहतरीन बनाने के लुए खुद ब खुद प्रोत्साहित होंगे।