HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: लखनऊ पुलिस के दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, देखिए वीडियो

Lucknow News: लखनऊ पुलिस के दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, देखिए वीडियो

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अजीज नगर चौकी पर तैनात एक दारोगा रुपये लेता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि घूस लेने वाले दारोगा का नाम संतोष सिंह है। वहीं, घूस का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी उत्तरी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अजीज नगर चौकी पर तैनात एक दारोगा रुपये लेता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि घूस लेने वाले दारोगा का नाम संतोष सिंह है। वहीं, घूस का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी उत्तरी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

विभागीय जांच एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास को दी गई है। एसपी के अनुमसार, मंगलवार सुबह लखनऊ कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में अजीज नगर पुलिस चौकी के अंदर कुछ लोग खड़े दिखाई दहे रहे हैं। इस वीडियो में एक युवक दारोगा की तरफ रुपय बढ़ाता हुआ दिख रहा है।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन

जिसे दरोगा लेते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। एसीपी के मुताबिक वायरल वीडियो की जानकारी होने पर जांच की जा रही है। वीडियो ट्वीट कर अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह पर आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...