लखनऊ की रेशमा और उनके पति फैजान इस दुकान को चलाते है। इस दुकान की खासियत है कि यहां घर का बना हुआ डोसा और इडली के जायका चखने को मिलता है।
Lucknow Street Food: जायके के मामले में राजधानी लखनऊ का कोई जवाब नहीं है। चाहे वेज हो या नॉनवेज। लेकिन अगर सस्ती चीज खाने की बात करें तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है इडली। लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर इडली और डोसे (Dosa and Idli) की दुकान है।
घर का बना हुआ डोसा और इडली (Dosa and Idli) के जायका
जहां मिलती है सबसे सस्ती इडली। लखनऊ की रेशमा और उनके पति फैजान इस दुकान को चलाते है। इस दुकान की खासियत है कि यहां घर का बना हुआ डोसा और इडली (Dosa and Idli) के जायका चखने को मिलता है।
मात्र तीस रुपए में प्लेन डोसा और 40 रुपए में मसाला डोसा मिलता है
यहां आपको घर की बनी हुई इडली और दोसा वो भी बहुत कम कीमत में मिलता है। अगर दोसे की बात करें तो मात्र तीस रुपए में प्लेन डोसा और 40 रुपए में मसाला डोसा मिलता है।
मात्र दस रुपए में इडली सांभर और नारियल की चटनी
इतना नहीं पनीर का डोसा बस 50 रुपए में। अधिकतकर लोगों का यहां की इडली को अधिक पसंद करते है। क्योंकि मात्र दस रुपए में इडली सांभर और नारियल की चटनी मिलती है। कुछ ही घंटों में इडली चट हो जाती है।