HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Lucknow Street Food: लखनऊ के इंजीनियरिंग कालेज चौराहा पर मिलती है मात्र 10 रुपये की इडली, देखते देखते हो जाती है चट

Lucknow Street Food: लखनऊ के इंजीनियरिंग कालेज चौराहा पर मिलती है मात्र 10 रुपये की इडली, देखते देखते हो जाती है चट

लखनऊ की रेशमा और उनके पति फैजान इस दुकान को चलाते है। इस दुकान की खासियत है कि यहां घर का बना हुआ डोसा और इडली के जायका चखने को मिलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow Street Food:  जायके के मामले में राजधानी लखनऊ का कोई जवाब नहीं है। चाहे वेज हो या नॉनवेज। लेकिन अगर सस्ती चीज खाने की बात करें तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है इडली। लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर इडली और डोसे (Dosa and Idli) की दुकान है।

पढ़ें :- Cheese pasta recipe: शाम होते ही बच्चों को लगने लगती कुछ खाने की भूख, तो आज ट्राई करें चीज पास्ता रेसिपी

घर का बना हुआ डोसा और इडली (Dosa and Idli) के जायका

जहां मिलती है सबसे सस्ती इडली। लखनऊ की रेशमा और उनके पति फैजान इस दुकान को चलाते है। इस दुकान की खासियत है कि यहां घर का बना हुआ डोसा और इडली (Dosa and Idli)  के जायका चखने को मिलता है।

मात्र तीस रुपए में प्लेन डोसा और 40 रुपए में मसाला डोसा मिलता है

यहां आपको घर की बनी हुई इडली और दोसा वो भी बहुत कम कीमत में मिलता है। अगर दोसे की बात करें तो मात्र तीस रुपए में प्लेन डोसा और 40 रुपए में मसाला डोसा मिलता है।

पढ़ें :- Palak Pulao: बच्चे पालक को देखकर बनाते हैं नाक मुंह तो, ट्राई करें पालक पुलाव की रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

मात्र दस रुपए में इडली सांभर और नारियल की चटनी

इतना नहीं पनीर का डोसा बस 50 रुपए में। अधिकतकर लोगों का यहां की इडली को अधिक पसंद करते है। क्योंकि मात्र दस रुपए में इडली सांभर और नारियल की चटनी मिलती है। कुछ ही घंटों में इडली चट हो जाती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...