HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather : राजधानी लखनऊ में छाये काले बादल, बूंदाबादी से मौसम हुआ सुहावना

Lucknow Weather : राजधानी लखनऊ में छाये काले बादल, बूंदाबादी से मौसम हुआ सुहावना

Lucknow Weather : यूपी में बीते कई दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी से लोगों को मंगलवार दोपहर के बाद शुरू हुई बूंदाबादी से राहत मिलती नजर आ रही है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) तथा उससे सटे आसपास के सभी जनपदों में आज भी हल्के बादल छाए रहेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather : यूपी में बीते कई दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी से लोगों को मंगलवार दोपहर के बाद शुरू हुई बूंदाबादी से राहत मिलती नजर आ रही है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) तथा उससे सटे आसपास के सभी जनपदों में आज भी हल्के बादल छाए रहेंगे।

पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान जताया था कि आज सुबह तक लखनऊ तथा आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी देंखने को मिल सकती है। वहीं, दोपहर के वक्त लखनऊ समेत आसपास के जनपदों में हल्की हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई है।

बता दें कि बीते 2 दिनों से दिन में बादल छाए रहने के कारण लखनऊ का मौसम (Lucknow weather) सुहाना बना हुआ है। पिछले 48 घंटे के दौरान लखनऊ का तापमान (Lucknow Temperature) 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है।

लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather) आज पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)  के कारण लोगों के लिए राहत भरा रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD)  के मुताबिक राजधानी लखनऊ तथा उसके जनपदों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में इन सभी क्षेत्रों में गरज के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। आज राजधानी लखनऊ तथा आसपास के क्षेत्रों में में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने के कारण राजधानी लखनऊ के तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...