1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. मां तुझे सलाम : RPF कर्मी जिगर के टुकड़े को सीने से लगाए स्टेशन पर ड्यूटी करती दिखी, वीडियो देख लोग कर रहे हैं सैल्यूट

मां तुझे सलाम : RPF कर्मी जिगर के टुकड़े को सीने से लगाए स्टेशन पर ड्यूटी करती दिखी, वीडियो देख लोग कर रहे हैं सैल्यूट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार रात हुए भयानक हादसे के बाद अब स्थिति सामान्य है, लेकिन भीड़ अभी भी कम नहीं है। वो 18 जिंदगियां उस भीड़ में दबकर सदा के लिए खामोश हो गई हैं। रेलवे जांच कर रहा है, कुछ को सस्पेंड कर यह भी बताया है कि कार्रवाई हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार रात हुए भयानक हादसे के बाद अब स्थिति सामान्य है, लेकिन भीड़ अभी भी कम नहीं है। वो 18 जिंदगियां उस भीड़ में दबकर सदा के लिए खामोश हो गई हैं। रेलवे जांच कर रहा है, कुछ को सस्पेंड कर यह भी बताया है कि कार्रवाई हुई है। इस बीच रेलवे पुलिस फोर्स (RPF)  में तैनात एक महिलाकर्मी की तस्वीर और वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद महिला सिपाही को सैल्यूट कर रहे हैं। वीडियो में महिला अपने छोटे से जिगर के टुकड़े को सीने से लगाए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर ड्यूटी करती दिख रही है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

 

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर हादसे के बाद अगली शाम एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक महिला सिपाही अपने नन्हे से बच्चे को लेकर ड्यूटी करती दिखाई दी। निश्चित ही उसके लिए काम और लोगों की सहायता पहले था, शनिवार वाले हादसे के बाद तो और ज्यादा, लेकिन इस बीच वह अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से भी लगाए रही। लोग इसकी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं। महिला सिपाही रेलवे पुलिस फोर्स में तैनात है और उनका नाम रीना है।

इस वीडियो के अलावा रीना की बच्चे को गोद में लेकर खड़ी एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने महिला सिपाही की तरीफ करते हुए रेल मंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों को खरी खोटी सुना दी। यूजर ने लिखा कि जितनी कर्तव्य और निष्ठा से महिला RPF बहना अपनी ड्यूटी निभा रहीं हैं ,उतनी ही निष्ठा और कर्तव्य से हमारे रेल मंत्री जी जिम्मेदारी निभाए होते तो आज इतने लोगों की जान की बलि नहीं चढ़ी होती। मंत्री जी जिम्मेदारी क्या होती हैं,आप को इस बहना से सीख लेनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि नारी शक्ति को प्रणाम है। आज की सबसे सुंदर वीडियो। एक यूजर ने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला सुरक्षाकर्मी। RPF की सिपाही रीना ड्यूटी पर हैं। ड्यूटी के दौरान मातृ कर्तव्य का भी परिचय दे रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...