1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq Ahmed : माफिया अतीक की वैन पलटते-पलटते बची , मूंछों पर ताव देकर बोला- मुझे कोई डर नहीं

Atiq Ahmed : माफिया अतीक की वैन पलटते-पलटते बची , मूंछों पर ताव देकर बोला- मुझे कोई डर नहीं

यूपी के माफिया डान अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। यहां सुबह करीब 6: 30 बजे अतीक अहमद को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैन से वॉशरूम के लिए नीचे उतारा गया। इस दौरान अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  ने मूंछ पर ताव दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शिवपुरी। यूपी के माफिया डान अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। यहां सुबह करीब 6: 30 बजे अतीक अहमद को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैन से वॉशरूम के लिए नीचे उतारा गया। इस दौरान अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  ने मूंछ पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया, लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया कि जिस तरह की खबरें चल रही है? क्या आपको डर लग रहा है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह वैन की तरफ बढ़ गया।

पढ़ें :- ‘लेडी डॉन’ शाइस्ता परवीन की मिल गई लोकेशन? दुबई से गुड्डू मुस्लिम BOTIM APP के जरिए जैनब से बात की

गाय से टकराई वैनए पलटते-पलटते बची?

शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहांए अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई। हादसे में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि वैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

1300 किमी की दूरी तय करेगा काफिला

मध्यप्रदेश की सीमा की बात करें तो राजस्थान के कोटा होते हुए बारां जिले के बाद राजस्थान के आखरी बॉर्डर कस्वा थाने कस्बे को पार करते हुए मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को ले जाने वाला काफिला लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय किया गया। शिवपुरी के करैरा और दिनारा कस्बे से सटे हुए फोरलेन से होते हुए यूपी के झांसी जिले में जाएगा। यह काफिला गुजरात से होकर राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। यह काफिला गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...