Mahakal Corridor : पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकाल कॉरिडोर का मंगलवार को उद्घाटन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज भी नजर आए थे। इससे पहले उज्जैन पहुंचने पर यहां उन्होंने पहले नंदी के दर्शन किये और फिर महाकाल के दर्शन किये।
Mahakal Corridor : पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकाल कॉरिडोर का मंगलवार को उद्घाटन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज भी नजर आए थे। इससे पहले उज्जैन पहुंचने पर यहां उन्होंने पहले नंदी के दर्शन किये और फिर महाकाल के दर्शन किये। पीएम मोदी ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नजर आया है कि पीएम मोदी ने बाबा महाकाल के दर्शन किये। उस वक्त वहां मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने उज्जैन, मध्य प्रदेश में श्री महाकाल लोक का अनावरण किया।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/MKLkd18k1e
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022
उज्जैन पहुंचने के बाद पीएम मोदी महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां पीएम मोदी शिव साधना में लीन नजर आए। महाकाल के सामने बैठ कर पीएम मोदी ने उनकी श्रद्धापूर्वक पूजा की है। इस दौरान मंदिर के पुजारी भी वहां नजर आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजन किया। इसके बाद उन्होंने नंदी हाल में बैठकर कुछ देर ध्यान किया। महाकाल लोक लोकार्पण का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे उज्जैन में मौजूद लोगों में उत्साह बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने उज्जैन, मध्य प्रदेश के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। #ShriMahakalLok pic.twitter.com/8lb4h5Q6Ha
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022
आज के इस समारोह को भव्य बनाने के लिए आज मां शिप्रा की महाआरती होगी। साथ ही रामघाट पर लेजर शो भी होगा, इसे देखने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जाएंगे। शिप्रा आरती 21 पंडित संपन्न कराएंगे। रामघाट पर भजन संध्या, पॉवर मलखंब व आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।
PM Shri @narendramodi dedicates Shri Mahakal Lok in Ujjain, Madhya Pradesh. https://t.co/Xm8eZLO4DL
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022
बता दें कि आज नगर में महा महोत्सव होगा। नगर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। दो चरणों में बनाए जा रहे श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण में करीब 356 करोड़ रुपये का काम हो चुका है।महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है। इसी पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।इस परियोजना से मध्य प्रदेश की इस तीर्थ नगरी में पर्यटन को खासा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। करीब 900 मीटर से अधिक लंबा महाकाल लोक गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है। महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा।