महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में अब तक 8.81 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद मां गंगा की पूजा की। उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मौजूद रहे।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में अब तक 8.81 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद मां गंगा की पूजा की। उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मौजूद रहे।
वहीं, सोमवार को उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) भी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया। अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है। वहीं, इस मौके पर गौतम अडानी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा गया गया है।
अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक!
प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं।
कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई… pic.twitter.com/04kFsieimr
पढ़ें :- महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की फोटो और वीडियो बेच रहे थे सोशल मीडिया पर; अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 21, 2025
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। माँ गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।
परिवार के साथ त्रिवेणी संगम पर की पूजा-अर्चना
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की। गौतम अदाणी ने त्रिवेणी संगम पर ‘आरती’ की।