HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:खाद तस्करी,3 गोदामों में छापेमारी,350 बोरी यूरिया खाद जब्त,नेपाल भेजी जानी थी खाद

महराजगंज:खाद तस्करी,3 गोदामों में छापेमारी,350 बोरी यूरिया खाद जब्त,नेपाल भेजी जानी थी खाद

महराजगंज में बड़े पैमाने पर हो रही खाद तस्करी:3 गोदामों में छापेमारी, 350 बोरी यूरिया खाद जब्त, नेपाल भेजी जानी थी खाद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज:: महराजगंज जिले के सीमावर्ती इलाके में तस्करी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। नौतनवां तहसील प्रशासन और एसएसबी की टीम ने कस्बे के बहादुर शाह नगर और बगल के सुंडी गांव में अलग-अलग तीन गोदामों में छापेमारी की। दो दिनों से लगातार चल रही छापेमारी में अलग-अलग गोदामों से 350 बोरी यूरिया बरामद हुई है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। इतनी बड़ी खेप की बरामदगी ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। तहसील प्रशासन ने बरामद खाद को जब्त कर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि विभाग को जांच सौंप दी है।

गोदामों के शटर खुलवाए
बता दें कि नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव और एसएसबी 66वीं वाहिनी की टीम के साथ नेपाल सीमा पर बनाए गए तीनों गोदामों में छापेमारी शुरू की। सुंडी के एक गोदाम से 170 बोरी यूरिया खाद की बरामदगी हुई। बाद में कस्बे के बहादुर शाह नगर के डिहवा पर तस्करों के दो अन्य गोदामों को सील कर दिया गया। दोनों गोदाम पूरी रात एसएसबी जवानों की निगरानी में रहे। गोदामों का शटर खुलवाया गया उसमें भी स्टोर किए गए तस्करी की यूरिया खाद को कब्जे में ले लिया गया।

छापेमारी में करीब 350 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई है। बरामद खाद को जब्त कर लिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि कृषि विभाग को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। इसमें संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बाइक व साइकिल से सीमा पर पहुंचाते
नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों द्वारा धड़ल्ले से गोदाम बनाकर चार पहिया वाहनों से सीधे यूरिया खाद को लाकर स्टोर किया जाता है और वहां से फिर मोटरसाइकिल एवं साइकिल के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचा दिया जाता है। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार ने सीमा पर लगी सुरक्षा एजेंसियों के अलावा स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...