बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आना होगा आगे-- सय्यद अबरार
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज :: कस्बे के उस्मान नगर में स्थित मदरसा अशरफिया अनवारूल उलूम परिसर में रविवार को एक भब्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों में निशुल्क किताब काफी विवरण किए गए।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सैयद अबरार अहमद ने बच्चों को किताबें वितरण कर उनका हौंसला बढाते हुए कहा कि यह स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के प्रयास काफी सराहनी है। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा तभी बच्चे ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
मदरसे में दीनी तालीम के साथ-साथ अन्य विषयों की भी शिक्षा ग्रहण करने को लेकर मदरसा प्रशासन पूरे प्रयास में जुटा हुआ है । स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बिना शुल्क लिए ही अंग्रेजी , हिंदी, गणित सहित अन्य जरूरी किताबें उपलब्ध कराया है। ताकि बच्चे किताबों के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो ।
स्कूल के प्रिंसिपल मौलाना जुल्फिकार एव हाफ़िज़ मोहम्मद असलम ने बताया कि मदरसे में 15 बच्चे दाखिला के मौजूद है। इसके अलावा अन्य कक्षाओं में बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिन्हें दीनी तालीम के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर शिक्षा ग्रहण करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
मास्टर शमीम अशरफी द्वारा संचालित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना नूरुद्दीन,मनव्वर खान, सैयद अफ़ज़ाल अहमद, मोहम्मद गुलाम अशरफ, शाह आलम, सूफियान कुरैशी, डाक्टर ज़ियाउल हक, लड्डन कुरैशी, वसीम सिद्दीकी, शमीम अशरफी, जावेद कुरैशी, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट