HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:नशीली दवाई के कारोबार में गैंगस्टर की 2 करोड़ 90 लाख की संपत्ति कुर्क

Maharajganj:नशीली दवाई के कारोबार में गैंगस्टर की 2 करोड़ 90 लाख की संपत्ति कुर्क

नशीली दवाई के कारोबार में गैंगस्टर की 2 करोड़ 90 लाख की संपत्ति कुर्क

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नशीली दवा की बरामदगी के मामले में गैंगस्टर में निरुद्ध एक आरोपी की संपत्ति प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर ली। नौतनवा के बरगदवा में एसडीएम व सीओ ने आरोपी के गांव में डुग्गी-मुनादी कराकर उसका पांच कमरे का मकान, खेत, बाइक आदि मिलाकर 2.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। आरोपी की संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्य

बरगदवा स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाएं पिछले साल बरामद की गई थीं। इस मामले में आरोपी दिनेश रौनियार के विरुद्ध एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। शनिवार दोपहर एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमर सिंह, सीओ आभा सिंह व बरगदवा एसओ दिनेश कुमार राजस्व टीम एवं पुलिस फोर्स के साथ दिनेश मेडिकल स्टोर के संचालक दिनेश रौनियार के घर पहुंचकर डुग्गी-मुनादी कराई। गांव स्थित उसका पांच कमरे का मकान व गोदाम सील कर कुर्की नोटिस चस्पा करा दिया। इसके बाद आरोपी के देवघट्टी व बरगदवा गांव में स्थित 0.93 हेक्टेयर खेत में सीमांकन कर लाल झंडी लगाकर कुर्क कर लिया गया। इससे आसपास हड़कंप का माहौल बना रहा। एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि कुल 2.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।

पिछले साल मिली थी नशीली दवाओं की खेप

दिनेश मेडिकल स्टोर की दुकान व गोदाम से टीम ने बीते 3 फरवरी, 2022 को भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप बरामद की थी। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई थी। इस मामले में 31 मई, 2022 को गैंगस्टर एक्ट में उसे जेल भेजा गया। इस समय दिनेश जमानत पर बाहर है।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...