HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Cabinet Expansion: देवेंद्र फडणवीस सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion: देवेंद्र फडणवीस सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र की महायुति सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ। इसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। भाजपा की तरफ से 18, एनसीपी की तरफ से 8 और शिवसेना की तरफ से 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की महायुति सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ। इसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। भाजपा की तरफ से 18, एनसीपी की तरफ से 8 और शिवसेना की तरफ से 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ लेने वालों में चंद्रशेखर बावनकुले, नितेश राणे और पंकजा मुंडे समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शपथ ली। शिवसेना की तरफ से गुलाबराव पाटिल, भारत गोगवले, संजय शिरसाट ने शपथ ली। एनसीपी की तरफ से छगन भुजबल और हसन मुश्रिफ समेत कई दिग्गजों को मंत्री बनाया गया है।

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का कैबिनेट विस्तार, ये विधायक बनेंगे मंत्री

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बता दें कि, महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। शपथ लेने वालों में चंद्रशेखर बावनकुले (बीजेपी), राधाकृष्ण पाटिल, हसन मुश्रीफ (एनसीपी), चंद्रकांत पाटिल (बीजेपी), गिरीश महाजन (बीजेपी), गुलाबराव पाटिल (शिवसेना), गणेश नाइक (शिवसेना), दादा भुसे शिवसेना, संजय राठौड़ (शिवसेना), धनंजय मुंडे (एनसीपी), मंगल प्रभात लोढ़ा (बीजेपी), उदय सामंत (शिवसेना), जयकुमार रावल (बीजेपी), पंकजा मुंडे (बीजेपी), अतुल सावे (बीजेपी) और अशोक उइके (बीजेपी) ने शपथ ली।

इसके साथ ही शंभूराज देसाई (शिवसेना), आशीष शेलार (बीजेपी), दत्तात्रय भरणे (शिवसेना), अदिति तटकरे (एनसीपी), शिवेंद्र राजे (बीजेपी), माणिकराव कोकाटे (एनसीपी), जयकुमार गोरे (बीजेपी), नरहरि झिरवाल (एनसीपी), संजय सावकारे (बीजेपी), संजय शिरसाट (शिवसेना), प्रताप सरनाइक (शिवसेना), भरत गोगावले (शिवसेना), मकरंद जाधव-पाटिल-एनसीपी और नितेश राणे (बीजेपी) ने मंत्रिपद की शपथ ली। वहीं, आकाश फुंडकर (बीजेपी), बाबासाहेब पाटिल-एनसीपी, प्रकाश अबितकर (शिवसेना), माधुरी मिसाल (बीजेपी), आशीष जयसवाल (शिवसेना), पंकज भोयर (बीजेपी), मेघना बोर्डिकर-बीजेपी, इंद्रनील नाइक (एनसीपी) और योगेश कदम (शिवसेना) ने शपथ ली।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...