1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महायुति के नेताओं की अमित शाह के साथ देर रात हुई बैठक, शिंदे ने सीएम के बदले मांग लिया ये बड़ा पद

महायुति के नेताओं की अमित शाह के साथ देर रात हुई बैठक, शिंदे ने सीएम के बदले मांग लिया ये बड़ा पद

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब भी नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि भाजपा और शिवसेना दोनों ही सीएम पद को लेकर दावा ठोक रहे हैं। इस बीच बीती रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब 3 घंटे महायुति के नेताओं की बैठक चली। इस दौरान कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के बदले अपनी कई डिमांड भाजपा हाईकमान के सामने रखी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब भी नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि भाजपा और शिवसेना दोनों ही सीएम पद को लेकर दावा ठोक रहे हैं। इस बीच बीती रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब 3 घंटे महायुति के नेताओं की बैठक चली। इस दौरान कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के बदले अपनी कई डिमांड भाजपा हाईकमान के सामने रखी है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने महायुति के नेता कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से अलग-अलग बात की। तीनों से शाह ने कैबिनेट बंटवारे को लेकर मंथन किया है। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा भी मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो शाह से मुलाकात कर शिंदे ने शिवसेना का पक्ष रखा और विधान परिषद के अध्यक्ष पद की मांग के साथ 12 मंत्री पद की मांग की है।

शिंदे ने शाह से अनुरोध किया है कि वह पालक मंत्री की जिम्मेदारी का आवंटन करते समय शिवसेना का उचित सम्मान बनाए रखें। वहीं, विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा करीब 20 मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है। इसके अलावा, एनसीपी से ज्यादा शिवसेना को मंत्रीपद मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि भाजपा ने शिंदे को सीएम पद का दावा छोड़ने के लिए मना लिया है, क्योंकि कार्यकारी सीएम ने शाह पर भरोसा जताते हुए कहा है कि शिवसेना महायुति के साथ ही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...