HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, कह दी ये बड़ी बात

Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, कह दी ये बड़ी बात

आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और (सरकार में) कुछ बदलाव हो सकता है। आदित्य ठाकरे की ये टिप्पणी उस दौरान आई है जब एनसीपी के बागी अजित पवार और उनके समर्थकों के सरकार में शामिल होने के बाद भाजपा एकनाथ शिंदे समूह को दरकिनार कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनसीपी में टूट के बीच अब उद्धव ठाकरे  (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायकों के उनके एक साल पुराने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने से सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

पढ़ें :- 'फर्जी पार्टी' वाले बयान उद्धव का PM मोदी पर पलटवार, बोले- मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह नहीं

आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और (सरकार में) कुछ बदलाव हो सकता है। आदित्य ठाकरे की ये टिप्पणी उस दौरान आई है जब एनसीपी के बागी अजित पवार और उनके समर्थकों के सरकार में शामिल होने के बाद भाजपा एकनाथ शिंदे समूह को दरकिनार कर रही है।

बता दें कि, हाल में ही शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया था कि अजित पवार समेत एनसीपी के 9 नेताओं के ​शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद बगावत हो गयी है। उन्होंने दावा किया, शिंदे गुट के करीब 20 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। राउत ने दावा किया, अजित पवार और राकांपा के अन्य नेताओं के सरकार में शामिल होने के बाद शिंदे खेमे के 17-18 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है कि उनकी पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है और राकांपा के बागियों के मसले पर शिवसेना में कोई विद्रोह नहीं है।

 

पढ़ें :- जो किसानों को ​रोकते हैं ऐसी सरकार को दिल्ली आने से रोकना होगा...उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...