HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahind ने लॉन्च की Premium Luxury SUV Alturas G4, जाने कीमत और फीचर

Mahind ने लॉन्च की Premium Luxury SUV Alturas G4, जाने कीमत और फीचर

इंडियन वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी प्रीमियम लग्जरी SUV अल्टुरस जी 4 (Alturas G4) का एक नया वैरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे 2WD High कहा है. इस नई SUV का मूल्य इसके मौजूदा 4WD वैरिएंट से करीब 1.20 लाख रुपये कम है. चलिए जानते हैं क्या है इस SUV की खासियत. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: इंडियन वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी प्रीमियम लग्जरी SUV अल्टुरस जी 4 (Alturas G4) का एक नया वैरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे 2WD High कहा है.

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

आपको बता दें, इस नई SUV का मूल्य इसके मौजूदा 4WD वैरिएंट से करीब 1.20 लाख रुपये कम है. चलिए जानते हैं क्या है इस SUV की खासियत.

Mahindra Alturas G4 2WD के फीचर्स

G4 2WD में एक 360-डिग्री कैमरा, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, नौ एयरबैग, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, ऐपल कार-प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट, LED फॉग लाइट्स, कॉर्नरिंग फंक्शन वाली टिंटेड ग्लास, HID हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टीपीएमएस, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, LED टेल लाइट्स, LED DRLs जैसे ढेर सारे फीचर्स देखने के लिए मिल रहे है.

Alturas G4 2WD का इंजन

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

इस नई Alturas G4 2WD में एक 2.2-L का डीजल इंजन भी प्रदान कर रहा है, जो 178 बीएचपी की पॉवर और 420 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस भी कर रहा है. इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी प्रदान किया जा रहा है.

कीमत

Alturas G4 2WD इसके 4WD वेरिएंट के तुलना में 1.20 लाख रुपये सस्ती कही जा रही है . इस वेरिएंट में केवल फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम की कमी है जिसके साथ साथ बाकी सब कुछ 4WD जैसा है. Alturas G4 4WD वैरिएंट की एक्स-शोरूम मूल्य 31.88 लाख रुपये है, जबकि नया 2WD वैरिएंट 30.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है.

महिंद्रा इस समय अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर अधिक ध्यान दे रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी XUV 400 इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है. साथ ही अभी जल्द ही महिंद्रा XUV 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के बीच देखा गया था.

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...