बिग बॉस शो की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं..बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट बनकर आई थींं माहिरा शर्मा. इस शो के बाद एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में और मशहूर हो गईं.
Mahira Sharma Hot Pic: बिग बॉस शो की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं..बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट बनकर आई थींं माहिरा शर्मा (Mahira Sharma). इस शो के बाद एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में और मशहूर हो गईं.
सलमान खान के शो में माहिरा और पारस छाबरा की जोड़ी खूब बनती थी, वहीं शहनाज गिल से उनकी काफी तूतू-मैंमैं होती थी. कमाल की बात ये है कि अभी भी सोशल मीडिया पर शहनाज और माहिरा के फैंस आपस में लड़ते नजर आते हैं कि कौन सी एक्ट्रेस ज्यादा बैटर है.
हाल ही में माहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे नेवी ब्लू कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. इस साड़ी में लिपटीं माहिरा जिस तरह से पोज दे रही हैं वो लाजवाब है. माहिरा की साड़ी के साथ उनके ब्लाउज के कॉम्बिनेशन की काफी तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
माहिरा को इस दौरान कई लोग करीना कपूर से कंपेयर करते दिखे. तो किसी ने कहा कि ये तो करीना कपूर के चमेली गेटअप की तरह दिख रही हैं.माहिरा की इन तस्वीरों में कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिनमें वे अंगड़ाइयां लेती नजर आईं.
अंगड़ाई माहिरा लेती दिखीं, वहीं फैंस के मुंह से हाय निकलता दिखा. माहिरा के अंगड़ाई लेने के स्टाइल पर उनके फैंस फिदा होते नजर आए.माहिरा शर्मा के लिए फैंस कहते दिखे, कितनी सुंदर लग रही हो, तो कोई बोला- उफ ये कातिलाना अदाएं.