1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महुआ मोइत्रा ने सुनवाई से पहले लिखा पत्र, कहा-संसदीय समितियों को आपराधिक मामलों में जांच का अधिकार नहीं

महुआ मोइत्रा ने सुनवाई से पहले लिखा पत्र, कहा-संसदीय समितियों को आपराधिक मामलों में जांच का अधिकार नहीं

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की जांच कमेटी से एक खास मांग की है। उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं इस पूरे मामले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की बेहतर तरीके से जांच की जाए। जरूरत हो उन्हें क्रॉस एक्जामिन भी किया जाए। महुआ मोइत्रा ने जांच कमेटी को पत्र लिखकर यह मांग की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दो नवंबर को लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होंगी। हालांकि, इससे पहले उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है। महुआ मोइत्रा ने जांच कमेटी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि, आचार समिति के पास कथित अपराध के आरोपों की जांच करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कल समिति के सामने पेश होने पर उन्हें जवाब देंगी।

पढ़ें :- ममता बनर्जी, बोलीं-'भाजपा 400 पार का दे रही है, मैं चुनौती देती हूं कि वह पहले 200 सीटें पार कर लें'

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की जांच कमेटी से एक खास मांग की है। उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं इस पूरे मामले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की बेहतर तरीके से जांच की जाए। जरूरत हो उन्हें क्रॉस एक्जामिन भी किया जाए। महुआ मोइत्रा ने जांच कमेटी को पत्र लिखकर यह मांग की है। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि संसदीय समितियों को आपराधिक मामलों में जांच का कोई अधिकार नहीं है। ये केवल जांच एजेंसियां ही कर सकती हैं।

सबसे अहम ये है कि, कल यानी दो नवंबर को महुआ मोइत्रा को जांच कमेटी के सामने पेश होना है। इससे पहले उन्होंने जांच कमेटी पर सवाल उठाते हुए ये बातें कहीं हैं। दरअसल, कारोबारी हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि उन्होंने दुबई से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किया था।

 

पढ़ें :- Mahua Moitra : आज ED के सामने पेश नहीं होंगी TMC नेता महुआ मोइत्रा, चुनाव के पूरा होने तक न बुलाने को कहा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...