1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Maidan Teaser Out: फुटबॉल कोच बन अजय देवगन ने छुड़ाए छक्के, रिलीज हुआ टीजर

Maidan Teaser Out: फुटबॉल कोच बन अजय देवगन ने छुड़ाए छक्के, रिलीज हुआ टीजर

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए आज का दिन बहुत खास होता कहा जा रहा है। क्योंकि उनकी फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों (Movie 'Bhola' Cinema) में दस्तक दे दी है। लेकिन इसके साथ मूवी के दर्शकों को सरप्राइज पैकेज के तौर पर स्टार की मोस्ट अवेटेड मूवी 'मैदान' का टीजर भी देखने के लिए मिला है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Maidan Teaser Out:  बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए आज का दिन बहुत खास होता कहा जा रहा है। क्योंकि उनकी फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों (Movie ‘Bhola’ Cinema) में दस्तक दे दी है। लेकिन इसके साथ मूवी के दर्शकों को सरप्राइज पैकेज के तौर पर स्टार की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘मैदान’ का टीजर भी देखने के लिए मिला है।

पढ़ें :- बाबा केदारनाथ के दरबार पहुंची कंगना रनौत, The Kerala Story को लेकर बोली- संविधान का अपमान

यह टीजर अब सोशल मीडिया पर भी छा चुका है। टीजर में अजय का अंदाज देखकर आप भी सीटियां बजाने वाले है। इस मूवी में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में बने हुए है। हालांकि बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस मूवी के पहले सामने आ चुके पोस्टर में यह बात सामने आ ही गई थी।

लेकिन अब इस टीजर ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा डाला है। क्योंकि इस कोच को देखकर लोगों को ‘चक दे इंडिया’ वाले शाहरुख खान की याद आने लगी है। टीजर देखकर लग रहा है कि यह मूवी आजादी के उपरांत देश में स्पोर्ट्स की हालत को बयां कर रही है। जहां हम देख सकते हैं कि इंटरनेशनल मैच के बीच इंडियन खिलाड़ी बिना जूतों के मैदान में हैं।

पढ़ें :- Satyaprem Ki Katha Poster release: एक साथ फिर रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक- कियारा, रिलीज हुआ सत्यप्रेम की कथा का पोस्टर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...