HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन; 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार

सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन; 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार

Surat Ganesh Pandal Stone Pelting: रविवार देर रात सूरत के लालगेट इलाके के सैयदपुरा क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव की घटना से तनाव फैल गया। पथराव की इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोग विरोध जताने के लिए सैयदपुरा पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए। जिसके बाद स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाने के लिए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस मामले में 6 साजिशकर्ताओं और 27 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Surat Ganesh Pandal Stone Pelting: रविवार देर रात सूरत के लालगेट इलाके के सैयदपुरा क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव की घटना से तनाव फैल गया। पथराव की इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोग विरोध जताने के लिए सैयदपुरा पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए। जिसके बाद स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाने के लिए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस मामले में 6 साजिशकर्ताओं और 27 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें :- सूरत में भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कथित तौर पर एक शरारती युवक ने गणपति मंडप पर पत्थर फेंके थे। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव करके नाराजगी जाहिर की। इस दौरान हंगामें को शांत कराने के लिए पुलिस को थोड़ी सख्ती करनी पड़ी। उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया है। तनाव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और प्रशासन ने हालात पर करीबी नजर रखी हुई है।

इस मामले में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “आज सूरत के सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव की खबर सामने आई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, इस घटना को भड़काने और बढ़ावा देने में शामिल 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने कहा, “जांच अभी चल रही है और सूरत के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...