HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Air India की उड़ान में बड़ी लापरवाही, यात्री के खाने में मिली ब्लेड, एयरलाइन ने मानी गलती

Air India की उड़ान में बड़ी लापरवाही, यात्री के खाने में मिली ब्लेड, एयरलाइन ने मानी गलती

एयर इंडिया (Air India) की बंगलूरू से सेन फ्रांसिस्को (Bangalore to San Francisco) जाने वाली एक उड़ान में लापरवाही का मामला सामने आया है। उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में ब्लेड मिली है। एयर इंडिया एयरलाइन (Air India airline) ने भी अपनी गलती मानी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की बंगलूरू से सेन फ्रांसिस्को (Bangalore to San Francisco) जाने वाली एक उड़ान में लापरवाही का मामला सामने आया है। उड़ान में यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में ब्लेड मिली है। एयर इंडिया एयरलाइन (Air India airline) ने भी अपनी गलती मानी है।

पढ़ें :- Air India flight : सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान कई घंटे लेट हुई , विमान में एसी नहीं था

एयरलाइन के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारीचीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर (Chief Customer Experience Officer) राजेश डोगरा ने बताया कि एयर इंडिया (Air India) ने पुष्टि की है कि हमारी एक उड़ान में सवार एक मेहमान के खाने में कोई बाहरी वस्तु पाई गई। जांच के बाद पता चला है कि यह हमारे कैटरिंग पार्टनर की सुविधाओं में इस्तेमाल होने वाली वेजिटेबल प्रोसेसिंग मशीन से आई है। हमने अपने कैटरिंग पार्टनर के साथ मिलकर ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के उपायों को मजबूत करने के लिए काम किया है। जिसमें प्रोसेसर की ज्यादा बार जांच करना शामिल है, खासतौर पर किसी भी सब्जी को काटने के बाद।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...