HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Makar Sankranti 2024 : ईश वेल्फेयर फंडेशन टीम ने पॉल मर्सी होम वृंदावन कालोनी में खिचड़ी भोज का किया आयोजन

Makar Sankranti 2024 : ईश वेल्फेयर फंडेशन टीम ने पॉल मर्सी होम वृंदावन कालोनी में खिचड़ी भोज का किया आयोजन

ईश वेल्फेयर फंडेशन टीम द्वारा रविवार को पॉल मर्सी होम वृंदावन कालोनी में दिव्यांग महिलाओं,बच्चियों के बीच खिचड़ी भोज का कार्यक्रम सेवा भाव के साथ बहुत ही सराहनीय और दिल को छू लेना वाला रहा। कार्यक्रम दिव्यांग, प्रभुजन महिलाओं, बच्चियों को तिलक लगाकर उनके चरण स्पर्श कर अपने अंदर उत्तपन्न होने वाले उस गुरुर को चूर करते हुए प्रारंभ किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। ईश वेल्फेयर फंडेशन टीम द्वारा रविवार को पॉल मर्सी होम वृंदावन कालोनी में दिव्यांग महिलाओं,बच्चियों के बीच खिचड़ी भोज का कार्यक्रम सेवा भाव के साथ बहुत ही सराहनीय और दिल को छू लेना वाला रहा। कार्यक्रम दिव्यांग, प्रभुजन महिलाओं, बच्चियों को तिलक लगाकर उनके चरण स्पर्श कर अपने अंदर उत्तपन्न होने वाले उस गुरुर को चूर करते हुए प्रारंभ किया गया।

पढ़ें :- मकर संक्रांति महापर्व पर संघ स्थान विराट शाखा-2 शीतल वाटिका पार्क में सामूहिक तहरी भोज का आयोजन

तत्पश्चात कुछ स्वल्पाहार समोसे,लड्डू इत्यादि खिलाए गए।मुंह मीठा कराने के उपरांत उनके जरूरत के हिसाब से आप सभी के द्वारा संकल्प किए गए उचित वस्त्र आदि दान स्वरूप भेंट किया गया। तदोपरांत खिचड़ी खिलाई गई। सभी उपस्थित सम्मानित जन द्वारा खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया गया। खिचड़ी तो बहुत खाए ,लेकिन आज की खिचड़ी का स्वाद ही कुछ और था। खिचड़ी कार्यक्रम के साथ- साथ राशन मिशन के तहत करीब 01कुंतल आटा,चावल,करीब 17 किलो दाल, 8किलो सर्फ, 05 किलो चना, 5किलो गुड़, बिस्किट, समोसा,लड्डू इत्यादि भेंट किया गया।

पढ़ें :- Lucknow Cold Attack : लखनऊ में कोहरे और गलन से लोगों की हालत खराब, खिचड़ी तक ठंड से राहत नहीं

ईश वेल्फेयर फाउंडेशन टीम के यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह,सरिता सिंह,जी एस विर्दी,इंस्पेक्टर विनय दूबे, सुजीत पटेल,ज्योति खरे,सुधा टंडन,अतुल कुमार सिंह,अतुल कुमार सिंह श्रीनेत,नूतन वर्मा,राकेश मिश्रा,मोनी मिश्रा ,पूजा श्रीवास्तव, हर्षिता श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में निवेदिता बोस,हरमीत कौर,अतुल सिंह ,जीतबहादुर पुरी ,वीरेंद्र सिंह ,एडवोकेट अविनाश शुक्ला , बी के सिन्हा,मनोज सिंह, ,आरती कपूर,संध्या यादव सहित टीम के बहुत सारे साथियों का सहयोग रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...