HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. सिर्फ 20 रुपए की इस चीज से घर में बनाएं ब्लैकहेड्स रिमूवर, क्लींजर, टोनर और डी टैन

सिर्फ 20 रुपए की इस चीज से घर में बनाएं ब्लैकहेड्स रिमूवर, क्लींजर, टोनर और डी टैन

अगर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल मॉइस्चराजर के रुप में कर रही हैं तो ध्यान रहे इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं। क्योंकि यह गाढ़ी होती है। सिर्फ ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुहांसे या अन्य दिक्कत हो सकती है। ग्लिसरीन में नींबू का रस, पानी या फिर गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make blackheads remover, cleanser, toner and de tan at home: मौसम बदल रहा है। सर्दियां आने को हैं। स्किन ड्राई और बेजान सी नजर आने लगती है। सर्दियों में स्किन को अधिक मॉइस्चराजर की जरुरत होती है। ग्लसरीन (Glycerine) सबसे बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत

अगर आप ग्लिसरीन (Glycerine)  का इस्तेमाल मॉइस्चराजर के रुप में कर रही हैं तो ध्यान रहे इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं। क्योंकि यह गाढ़ी होती है। सिर्फ ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुहांसे या अन्य दिक्कत हो सकती है। ग्लिसरीन में नींबू का रस, पानी या फिर गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

Make blackheads remover, cleanser, toner and de tan at home with this thing worth just Rs 20

Image Source Google

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ग्लिसरीन (Glycerine)  का करें इस्तेमाल

चेहरे पर ब्लैकहैड्स की वजह से स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दरदरे पीसे बादाम पाउडर और दो चम्मच ग्लिसरीन (Glycerine)  को मिलाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स पर लगाएं। जब सूख जाएं तो पानी से धो लें। हफ्ते में तीन बार इसे ट्राई कर सकती है।

पढ़ें :- Skin Care: कहीं आप पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नहीं कर रही झंडूबाम लगाने की गलती

ग्लिसरीन (Glycerine)  है बेहतरीन क्लींजर

घर में ही क्लींजर बनाने के लिए आधा कप पानी में डेढ़ चम्मच ग्लिसरीन (Glycerine)  और कार्नफ्लोर मिलाएं। इस पेस्ट को उबालें जब तक मिश्रण साफ न दिखने लगे। जब ठंडा हो जाए तो इसे स्किन को साफ करके इसे अप्लाई करें। गर्म पानी से चेहरा धो लें।

Make blackheads remover, cleanser, toner and de tan at home with this thing worth just Rs 20

Image Source Google

ग्लिसरीन (Glycerine)  का टोनर

ग्लिसरीन (Glycerine)  पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। इसका टोनर के रुप में भी आप इस्तेमाल कर सकती है। एक चौथाई कप ग्लिसरीन में डेढ़ कप गुलाब जल मिलाकर टोनिंग घोल तैयार कर लें। सबसे पहले चेहरा धो लें फिर इसे स्किन पर स्प्रे करें। सूखने दें।

पढ़ें :- bridal glow: कुछ ही महिनों में बनने वाली हैं दुल्हन, तो एक महिने तक लगाएं ये फेसपैक, चेहरे पर आयेगा गजब का निखार और ग्लो

ग्लिसरीन (Glycerine)  से बनाएं डीटैन

ग्लिसरीन (Glycerine)  हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाती है। अगर स्किन में टैनिंग है तो ग्लिसरीन पोर्स में जमी गंदगी को निकालकर रंग को हल्का करके मूल रंग में वापस लाने में हेल्प करती है।

इसके लिए पका हुआ केला लें । इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन (Glycerine)  मिलाएं। इन सबको तब तक मिक्स करें जब तक चिपचिपा पेस्ट तैयार न हो जाए। इसे अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद धो लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...