अगर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल मॉइस्चराजर के रुप में कर रही हैं तो ध्यान रहे इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं। क्योंकि यह गाढ़ी होती है। सिर्फ ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुहांसे या अन्य दिक्कत हो सकती है। ग्लिसरीन में नींबू का रस, पानी या फिर गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
Make blackheads remover, cleanser, toner and de tan at home: मौसम बदल रहा है। सर्दियां आने को हैं। स्किन ड्राई और बेजान सी नजर आने लगती है। सर्दियों में स्किन को अधिक मॉइस्चराजर की जरुरत होती है। ग्लसरीन (Glycerine) सबसे बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है।
अगर आप ग्लिसरीन (Glycerine) का इस्तेमाल मॉइस्चराजर के रुप में कर रही हैं तो ध्यान रहे इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं। क्योंकि यह गाढ़ी होती है। सिर्फ ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुहांसे या अन्य दिक्कत हो सकती है। ग्लिसरीन में नींबू का रस, पानी या फिर गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ग्लिसरीन (Glycerine) का करें इस्तेमाल
चेहरे पर ब्लैकहैड्स की वजह से स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दरदरे पीसे बादाम पाउडर और दो चम्मच ग्लिसरीन (Glycerine) को मिलाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स पर लगाएं। जब सूख जाएं तो पानी से धो लें। हफ्ते में तीन बार इसे ट्राई कर सकती है।
ग्लिसरीन (Glycerine) है बेहतरीन क्लींजर
घर में ही क्लींजर बनाने के लिए आधा कप पानी में डेढ़ चम्मच ग्लिसरीन (Glycerine) और कार्नफ्लोर मिलाएं। इस पेस्ट को उबालें जब तक मिश्रण साफ न दिखने लगे। जब ठंडा हो जाए तो इसे स्किन को साफ करके इसे अप्लाई करें। गर्म पानी से चेहरा धो लें।
ग्लिसरीन (Glycerine) का टोनर
ग्लिसरीन (Glycerine) पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। इसका टोनर के रुप में भी आप इस्तेमाल कर सकती है। एक चौथाई कप ग्लिसरीन में डेढ़ कप गुलाब जल मिलाकर टोनिंग घोल तैयार कर लें। सबसे पहले चेहरा धो लें फिर इसे स्किन पर स्प्रे करें। सूखने दें।
ग्लिसरीन (Glycerine) से बनाएं डीटैन
ग्लिसरीन (Glycerine) हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाती है। अगर स्किन में टैनिंग है तो ग्लिसरीन पोर्स में जमी गंदगी को निकालकर रंग को हल्का करके मूल रंग में वापस लाने में हेल्प करती है।
इसके लिए पका हुआ केला लें । इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन (Glycerine) मिलाएं। इन सबको तब तक मिक्स करें जब तक चिपचिपा पेस्ट तैयार न हो जाए। इसे अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद धो लें।