HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Ghevar at home: सावन के पावन माह में मार्केट का नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं राजस्थानी मिठाई घेवर

Make Ghevar at home: सावन के पावन माह में मार्केट का नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं राजस्थानी मिठाई घेवर

घेवर राजस्थान की पंरपारिक डिश है जिसे तीज और रक्षाबंधन पर अधिक खाया जाता है। खाने में मीठी और टेस्टी घेवर को खाने का स्वादिष्ट होने की वजह से सिर्फ राजस्थान नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में इसे खाना पंसद किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Ghevar at home: सावन का महीना चल रहा है। हर त्योहार के अपने खास पकवान होते हैं। और आज हम आपके लिए ऐसी एक स्वीट डिश लेकर आए हैं जिसका ताल्लुक राजस्थान से हैं। हम बात कर रहे हैं घेवर की , जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। आमतौर पर घेवर राजस्थान से पैदा हुई मिठाई कहा जाता है।

पढ़ें :- Sweet Samosa: नमकीन समोसा तो आपने खूब खाया होगा आज जानते हैं मीठा समोसा बनाने का तरीका

घेवर राजस्थान की पंरपारिक डिश है जिसे तीज और रक्षाबंधन पर अधिक खाया जाता है। खाने में मीठी और टेस्टी घेवर को खाने का स्वादिष्ट होने की वजह से सिर्फ राजस्थान नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में इसे खाना पंसद किया जाता है।

इसे देखकर आपको भले लगे लेकिन इसे घर में भी बनाया जा सकता है वो भी आसानी से। आज हम आपके लिए घेवर बनाने की रेसिपी लेकर आये। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

घेवर बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री-

-2 कप मैदा
-1/2 कप दूध ठंडा
– 1/2 कप देसी घी
-1 कप चीनी
-1 छोटा चम्मच नींबू रस
-1 बड़ा चम्मच ड्राई फ्रूट्स
– 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
– आइस क्यूब्स के कुछ टुकड़े
-3-4 कप ठंडा पानी
-घी तलने के लिए

पढ़ें :- Soybean or Soya chunks koftas:आज लंच या डिनर में ट्राई करें सोयाबीन या सोया चंक्स के कोफ्ते, इसे खाने के बाद नॉनवेज खाना जाएंगे भूल

घेवर बनाने का ये है तरीका

घेवर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े मिक्सिंग बाउल में आधा कप देसी घी और बर्फ के 8 से 10 टुकड़े डालकर फेंटना शुरू करें। घी को तब तक फेंटे जब तक वह मोटा मलाईदार ना दिखने लगे। 5 मिनट तक घी फेंटने के बाद जब घी सफेद दिखने लगे को घी में 2 कप मैदा डालकर अच्छे से मिलाएं।

इसके बाद इसमें आधा कप ठंडा दूध, 1 कप ठंडा पानी डालने के बाद गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इस मिश्रण में एक कप और ठंडा पानी डालकर इसे कम से कम 5 मिनट तक फेंटे। 5 मिनट बाद घोल में एक चम्मच नींबू रस और एक कंप ठंडा पानी डालकर दोबारा कुछ देर तक फेंटें ताकि मैदे की गांठ पूरी तरह से खत्म होकर बैटर चिकना हो जाए।

अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसके बीच में एक रिंग रख दें। घी जब तेज गर्म हो जाए तो उचित दूरी बनाते हुए 2 बड़े चम्मच घेवर का बैटर डालें। ऐसा करने से बैटर अलग हो जाएगा। घी से दूर रखकर पतले स्ट्रीम पर एक बार और 2 बड़े चम्मच बैटर डालें। इस प्रकिया को 10 से 15 बार दोहराएं। बैटर डालने के दौरान घेवर के बीच में छेद बना रहे ये सुनिश्चित करें।

अब गैस की फ्लेम को मीडियम करके घेवर को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। इसके बाद एक प्लेट में घेवर निकाल लें। इसके बाद घेवर की चाशनी बनाने के लिए एक बर्तन में 1 कप चीनी और 1/4 कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें। चाशनी जब 2 तार की बनने लगें तो गैस बंद कर दें। चाशनी तैयार होने पर पहले से तैयार किया हुआ घेवर चाशनी में कुछ देर के लिए डुबोकर रख दें। इसके बाद घेवर चाशनी से बाहर निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स की कतरन गार्निश कर दें। आपका टेस्टी घेवर बनकर तैयार है।

पढ़ें :- आज बच्चों को टिफिन में पैक करें उनका फेवरेट कॉर्न बर्गर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...