1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Instant mango pickle: घर में बेहद आसानी से बनाएं आम का इंस्टेंट अचार, कई दिनों तक कर सकती है स्टोर

Instant mango pickle: घर में बेहद आसानी से बनाएं आम का इंस्टेंट अचार, कई दिनों तक कर सकती है स्टोर

आज हम आपको आम इंस्टेंट आचार की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

Instant mango pickle: गर्मियों में आम की चारो तरफ बहार है। अधिकतर घरों में कच्चे आम का पना, पुदीने की चटनी, आम पापड़ आम का अचार खाना पसंद किया जाता है। आमतौर पर अचार बनाने में बहुत झंझट होता है कई दिनों तक धूप में सुखाना और दिखाना वगैरह वगैरह। आज हम आपको आम इंस्टेंट आचार की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

आम इंस्टेंट अचार (Instant Aam Pickle) बनाने के लिए सामग्री:

कच्चे आम – 2 (कद्दूकस किए हुए)

सरसों का तेल – 2 बड़े चम्मच

सरसों दाना – 1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

सौंफ – 1 छोटा चम्मच

मैथी दाना – ½ छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

नमक स्वादानुसार

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

आम इंस्टेंट अचार का तरीका

1. तेल गरम करें, उसमें सरसों, मैथी और सौंफ डालें।

2. फिर हल्दी और लाल मिर्च डालें।

3. कद्दूकस आम डालकर 2-3 मिनट भूनें।

4. नमक डालें और मिलाएँ।

5. ठंडा कर के तुरंत खाएँ या 2-3 दिन में भी खा सकते हैं।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...