HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. नवरात्रि में इस तरह से बनाईये कट्टु का डोस, जाने पूरी रेस्पी

नवरात्रि में इस तरह से बनाईये कट्टु का डोस, जाने पूरी रेस्पी

यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो आज हम आप को बताएँगे कुट्टू का डोसा बनाने कि रेसिपी जिसको आप व्रत के समय खा सकते हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो आज हम आप को बताएँगे कुट्टू का डोसा बनाने कि रेसिपी जिसको आप व्रत के समय खा सकते हैं|

पढ़ें :- अक्सर डिब्बे में रखे रखे बेसन और अन्य खाने पीने वाली चीजों में लग जाते हैं कीड़े को फॉलो करें ये हैक

स्टफ आलू

3 उबला आलू,

घी

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- chocolate cream roll: घर में ऐसे बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट क्रीम रोल, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच अदरक, कटा हुआ

डोसा के लिए

आटा

स्वादानुसार नमक

पढ़ें :- Masala Aloo Brinjal: बैंगन के नाम से घर के लोग बनाने लगते है नाक मुंह, तो इस तरह से ट्राई करें बेहतरीन सब्जी, जानें मसाला आलू बैंगन की रेसिपी

अजवायन

लाल मिर्च पाउडर

अदरक

घी (मक्खन)

1/2 टी-स्पून हरी मिर्च, कटी हुई

कुट्टू का डोसा कैसे बनाएं

पढ़ें :- Sindhi Potato Took: बच्चों को टिफिन में देना हो या फिर शाम को स्नैक्स के तौर पर खाना हो, ट्राई करें सिंधी पोटैटो टूक

एक पैन में घी गर्म करें, उसमें आलू को क्रश करके बाकी सामग्री डालकर मिक्स करें।

आलू के मिश्रण को कुछ मिनट के लिए चारों ओर तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्का भूरा रंग का न हो जाए।

फिर इसमें तैयार किय गए स्टाफ को भर दें इसके बाद आप का डोस बनकर तैयार हो गया$

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...