HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नीतीश कुमार को बनाया जाए प्रधानमंत्री का चेहरा, जदूय विधायक ने दिल्ली में मीटिंग से पहले की मांग

नीतीश कुमार को बनाया जाए प्रधानमंत्री का चेहरा, जदूय विधायक ने दिल्ली में मीटिंग से पहले की मांग

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में दरार देखने को मिल रहा है। हाल में हुए कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के बीच चल रहा विवाद सबके सामने आ गया था। हालांकि, इन सबके बीच एक बार फिर इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है। इससे पहले जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया आई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में दरार देखने को मिल रहा है। हाल में हुए कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के बीच चल रहा विवाद सबके सामने आ गया था। हालांकि, इन सबके बीच एक बार फिर इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है। इससे पहले जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया आई है।

पढ़ें :- खड़गे का EC पर बड़ा अटैक,'वोटिंग आंकड़ा जारी करने में इतनी देरी क्यूं, क्या यह अंतिम परिणामों में गड़बडी करने का प्रयास तो नहीं है?

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के अलावा कोई चारा नहीं है और कोई ऐसा चेहरा नहीं, जो इंडिया गठबंधन को जिता सके। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को बैठक में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। बता दें कि, ये बयान ऐसे समय पर आया है जब सोमवार शाम नीतीश कुमार चार बचे इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए ​दिल्ली रवाना होने वाले हैं।

लालू प्रसाद इस बैठक के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इस बीच जदयू विधायक ने वीडियो मैसेज के जरिए यह मांग की है। हालांकि, इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए जाने की मांग उठ चुकी है।

 

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...