आज के नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? तो आज हम आप को बताएंगे एक बेहतरीन रेस्पी के बारे के बारे में जो स्वाद में बेहद ही लजीज होता है।
आज के नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? तो आज हम आप को बताएंगे एक बेहतरीन रेस्पी के बारे के बारे में जो स्वाद में बेहद ही लजीज होता है। यह बच्चों से लेकर बड़ो तक में काफी पसंद किया जाता है। तो आप पोटैटो फ्रैंकी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और ये टेस्ट में अच्छा होने के कारण बच्चों को काफी पसंद भी आ सकता है।
सबसे पहले अच्छी तरह से मुलायम आटा गूंथ लें। इसके बाद आटे से नॉर्मल पराठा तवा पर सेंक कर रख लें।दूसरी ओर गैस पर कढ़ाई रखके उसमें तेल गर्म कर लें। इसमें उबले हुए आलू को अच्छी तरह से मैश करके डालें।इसमें टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च को डालें। अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और चाट मसाला मिक्स करें। इसके बाद टोमेटो सॉस और रेड चिल्ली सॉस भी मिक्स कर लें। इसके बाद पोटैटो फ्रैंकी बनाने के लिए पराठे पर मेयोनीज लगाएं।इसमें तैयार किए गए मिक्सचर को पराठे के बीच में रख दें।साथ ही पत्तागोभी, प्याज और चीज डालकर रोल तैयार कर लें। इस तरह से स्वादिष्ट पोटैटो फ्रैंकी रेसिपी बनकर तैयार हो जाएगी।