HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर में झटपट बनाएं ब्रेड कटलेट

घर में झटपट बनाएं ब्रेड कटलेट

से बनाने के लिए ब्रेड, उबले हुए आलू, उबले हरे मटर और कुछ सब्जियों का उपयोग करके मिश्रण बनाया जाता है और फिर उसमें से कटलेट बनाकर कटलेट को तेल में सेंका जाता है। चाहे आप इसे चाय के साथ परोसें या हरी धनिये की चटनी के साथ, आप इसे दोनों ही तरह से पसंद करेंगे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इसे बनाने के लिए ब्रेड, उबले हुए आलू, उबले हरे मटर और कुछ सब्जियों का उपयोग करके मिश्रण बनाया जाता है और फिर उसमें से कटलेट बनाकर कटलेट को तेल में सेंका जाता है। चाहे आप इसे चाय के साथ परोसें या हरी धनिये की चटनी के साथ, आप इसे दोनों ही तरह से पसंद करेंगे। वैसे तो ब्रेड कटलेट बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता है और यह बनाना काफी आसान भी है। अगर आप को भूख लगी हो तो झटपट बनाएं टेस्टी सा ब्रेड सैंडबिच

पढ़ें :- Methi Gathiya: सर्दियों में मेथी खाने के होते हैं कई फायदे, लंच में ट्राई करें मेथी गाठिया सब्जी

टेस्टी ब्रेड कटलेट समाग्री

ब्रेड

आलू

मिर्ची

पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित 

प्याज

चार्ट मसाला, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक,

बनाने की विधि

  • सबसे पहले मिक्सी में धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें।
  • अब दूसरी तरह ब्रेड में बटर लगाएं।
  • अब ब्रेड में अच्छी तरह बटर लगाएं, तैयार समाग्री को ब्रेड में लगा कर उसका रोल बना लें।
  • अब एक पैन को गैस पर तेल डालकर गर्म करें। जब पैन गर्म हो जाए, तो सैंडविच को हल्का सेंके।

जब कटलेट अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

 

पढ़ें :- Bhelpuri: छोटी मोटी भूख के लिए बेहतरीन हैं भेलपूरी, सेहत के साथ साथ स्वाद में भी है जर्बदस्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...