अगर आप नाश्ते में कुछ चटपटा खाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन रेसिपी के बारे में जो स्वाद में काफी लजीज होता है और यह बड़ों से लेकर बच्चों तक में काफी पसंद किया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं रवा डोसा बनाने की विधि
अगर आप नाश्ते में कुछ चटपटा खाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन रेसिपी के बारे में जो स्वाद में काफी लजीज होता है और यह बड़ों से लेकर बच्चों तक में काफी पसंद किया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं रवा डोसा बनाने की विधि
सामग्री
रवा
दही
प्याज
मिर्च लहसुन
धनिया की पत्ती
आलू टमाटर
बनाने की विधि
सबसे पहले आलू को उबालकर उसको मैच कर ले फिर धनिया मिर्चा लहसुन की चटनी बनाना इसके बाद रवा में दही डालकर उसको आधे घंटे के लिए रख दें के बाद डोसा तवा ले और रवा के बैठक हो तवे पर अच्छे से समय उसके ऊपर मक्खन डालें और बनाए हुए चौकी को ऊपर से लपेट दें आपका तैयार है बनके गरमा गरम रवा डोसा|