HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Make Special Sweets at Home on Rakshabandhan: रक्षाबंधन के त्यौहार की मिठास को करें दोगुना घर में बनाएं ‘सूजी की रसमलाई’

Make Special Sweets at Home on Rakshabandhan: रक्षाबंधन के त्यौहार की मिठास को करें दोगुना घर में बनाएं ‘सूजी की रसमलाई’

अगर आप इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर मीठे क्या बनाऊं ..सोच रही हैं तो सूजी की रसमलाई आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Special Sweets at Home on Rakshabandhan:  रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। त्यौहार में कई तरह के पकवान बनाया जाता है। अगर आप इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर मीठे क्या बनाऊं ..सोच रही हैं तो सूजी की रसमलाई आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

पढ़ें :- अक्सर डिब्बे में रखे रखे बेसन और अन्य खाने पीने वाली चीजों में लग जाते हैं कीड़े को फॉलो करें ये हैक

Make Special Sweets at Home on Rakshabandhan

सूजी की रसमलाई बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

एक कटोरी सूजी, फुल क्रीम दूध दो लीटर, पिसा हुआ जायफल 1/4 छोटी चम्मच, तीन बड़े चम्मच चीनी, दो कटोरी पानी, एक छोटी कटोरी सूखा मेवा, दो टेबलस्पून घी, गर्निश के लिए पिस्ता और बादाम। केसर के दो रेशे।

ये है सूजी की रसमलाई बनाने का तरीका

पढ़ें :- chocolate cream roll: घर में ऐसे बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट क्रीम रोल, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

दूध में चीनी और पिसा हुआ जायफल डालकर धीमी आंच पर पकाएं। आप दूध को तब तक पकाएं जब तक या पक कर आधा न हो जाए। इसके बाद इसमें केसर डाल दें। वहीं दूसरी तरफ कढ़ाई में घी में डालकर सूजी को अच्छे से भून लें।

Make Special Sweets at Home on Rakshabandhan

इसके बाद दो कटोरी पानी और चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब सूजी के मिश्रण की गोलियां बनाकर उसमें सूखे मेवे की स्टफिंग करें। ऐसी ही बची हुई सूजी के मिश्रण को एक एक कर स्टफ करके तैयार कर लें।

अब एक पैन में घी गर्म करें और स्टफ करके तैयार कर लें। अब एक पैन में घी गर्म करें और स्टफ रसमलाई को धीमी आंच पर शैलो फ्राई कर लें।जब दोनो तरफ से सुनहरी हो जाए तो गैस से उतारकर तैयार गाढ़े दूध में डालें। बादाम और पिस्ता के टुकड़ों से सजा दें।लीजिए तैयार है आपकी सूजी की रसमलाई।

पढ़ें :- Masala Aloo Brinjal: बैंगन के नाम से घर के लोग बनाने लगते है नाक मुंह, तो इस तरह से ट्राई करें बेहतरीन सब्जी, जानें मसाला आलू बैंगन की रेसिपी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...