HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. फेंके नहीं बासी रोटियों से बनाएं ‘टेस्टी पनीर रोल’, बच्चे हो या बड़े उंगलियां चाटते रह जाएंगे

फेंके नहीं बासी रोटियों से बनाएं ‘टेस्टी पनीर रोल’, बच्चे हो या बड़े उंगलियां चाटते रह जाएंगे

अक्सर रात में या दिन में रोटियां बच जाती है। समझ नहीं आता इन रोटियों का क्या किया जा। आप इन रोटियों से टेस्टी सा नाश्ता बना सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अक्सर रात में या दिन में रोटियां बच जाती हैं। समझ नहीं आता इन रोटियों का क्या किया जाए। तो आप इन रोटियों से पनीर रोल बना सकती हैं। बच्चे और बड़े दोनों ही लोग बड़े चाव से इसे खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते बासी बची रोटियों से पनीर रोल बनाने की आसान सी विधि।

पढ़ें :- chocolate cream roll: घर में ऐसे बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट क्रीम रोल, ये है बनाने का बहुत आसान तरीका

basi bachi roti se banaye nasta

– बासी रोटी

– धनिया की चटनी

– दही

पढ़ें :- Masala Aloo Brinjal: बैंगन के नाम से घर के लोग बनाने लगते है नाक मुंह, तो इस तरह से ट्राई करें बेहतरीन सब्जी, जानें मसाला आलू बैंगन की रेसिपी

– पनीर

– कद्दूकस किया हुआ अदरक

– कद्दूकस किया हुआ लहसुन

– लाल मिर्च पाउडर

– धनिया पाउडर

पढ़ें :- Sindhi Potato Took: बच्चों को टिफिन में देना हो या फिर शाम को स्नैक्स के तौर पर खाना हो, ट्राई करें सिंधी पोटैटो टूक

– गरम मसाला

– जीरा पाउडर

– तंदूरी मसाला

– नमक

– प्याज

– घी
 

पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार

पनीर रोल बनाने की विधि-

रोटी से पनीर रोल बनाने के लिए एक बर्तन में दही लें और फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, तंदूरी मसाला, कद्दूकस किया हुआ अदरक, कद्दूकस किया हुआ लहसुन और नमक स्वादानुसार डालें और अच्छे से मिक्स करें।  इस पेस्ट में पनीर के कुछ क्यूब्स डालें और फिर से एक बार मिक्स करें। फिर एक पैन में घी गर्म करें और पनीर को थोड़ा सेक लें। तीन से चार मिनट में इसे उतार लें। अब बासी रोटी लें और फिर उस पर हरी चटनी लगाएं। एक तरफ पनीर के मिश्रण को फैलाएं और फिर ऊपर से थोड़ा प्याज डालें। फिर रोटी को रोल करें। पैन में घी गर्म करें और फिर इन रोल को अच्छे से पलट-पलट कर सेक लें। बासी रोटी से बना तंदूरी पनीर रोल तैयार है, इसे पुदीने की चटनी या मेयोनीज के साथ सर्व करें।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...