HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. फेंके नहीं बासी रोटियों से बनाएं ‘टेस्टी पनीर रोल’, बच्चे हो या बड़े उंगलियां चाटते रह जाएंगे

फेंके नहीं बासी रोटियों से बनाएं ‘टेस्टी पनीर रोल’, बच्चे हो या बड़े उंगलियां चाटते रह जाएंगे

अक्सर रात में या दिन में रोटियां बच जाती है। समझ नहीं आता इन रोटियों का क्या किया जा। आप इन रोटियों से टेस्टी सा नाश्ता बना सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अक्सर रात में या दिन में रोटियां बच जाती हैं। समझ नहीं आता इन रोटियों का क्या किया जाए। तो आप इन रोटियों से पनीर रोल बना सकती हैं। बच्चे और बड़े दोनों ही लोग बड़े चाव से इसे खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते बासी बची रोटियों से पनीर रोल बनाने की आसान सी विधि।

पढ़ें :- Gujarat's famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

basi bachi roti se banaye nasta

– बासी रोटी

– धनिया की चटनी

– दही

पढ़ें :- Semolina gram flour toast: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सूजी बेसन टोस्ट की रेसिपी, इसे बनाना बनाना है बेहद आसान

– पनीर

– कद्दूकस किया हुआ अदरक

– कद्दूकस किया हुआ लहसुन

– लाल मिर्च पाउडर

– धनिया पाउडर

पढ़ें :- Kanda bhajiya: बारिश के बाद बदले हुए मौसम में शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी कांदा भजिया

– गरम मसाला

– जीरा पाउडर

– तंदूरी मसाला

– नमक

– प्याज

– घी
 

पढ़ें :- KFC Toothpaste : फास्‍टफूड रेस्‍तरां केएफसी ने लांच किया 1100 रुपये का टूथपेस्‍ट, 48 घंटे में हो गया सोल्ड आउट

पनीर रोल बनाने की विधि-

रोटी से पनीर रोल बनाने के लिए एक बर्तन में दही लें और फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, तंदूरी मसाला, कद्दूकस किया हुआ अदरक, कद्दूकस किया हुआ लहसुन और नमक स्वादानुसार डालें और अच्छे से मिक्स करें।  इस पेस्ट में पनीर के कुछ क्यूब्स डालें और फिर से एक बार मिक्स करें। फिर एक पैन में घी गर्म करें और पनीर को थोड़ा सेक लें। तीन से चार मिनट में इसे उतार लें। अब बासी रोटी लें और फिर उस पर हरी चटनी लगाएं। एक तरफ पनीर के मिश्रण को फैलाएं और फिर ऊपर से थोड़ा प्याज डालें। फिर रोटी को रोल करें। पैन में घी गर्म करें और फिर इन रोल को अच्छे से पलट-पलट कर सेक लें। बासी रोटी से बना तंदूरी पनीर रोल तैयार है, इसे पुदीने की चटनी या मेयोनीज के साथ सर्व करें।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...