HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Makeup Tips: गर्मियों में अगर आंखो पर नहीं टिकता आईलाइनर, इस टिप्स से नहीं फैलेगा

Makeup Tips: गर्मियों में अगर आंखो पर नहीं टिकता आईलाइनर, इस टिप्स से नहीं फैलेगा

गर्मियों में पसीने की वजह से मेकअप खराब होने का डर रहता है। अधिकतर महिलाओं की शिकायत रहती है उनका आईलाइनर फैल जाता है। आईलाइनर न फैले इसके लिए आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे है जो आपके आईलाइनर को फैलने से रोक सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में पसीने की वजह से मेकअप खराब होने का डर रहता है। अधिकतर महिलाओं की शिकायत रहती है उनका आईलाइनर फैल जाता है। आईलाइनर न फैले इसके लिए आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे है जो आपके आईलाइनर को फैलने से रोक सकती है।

पढ़ें :- Karva Chauth के दिन आपके चेहरे से नहीं हटेगी पति कि निगाहें, फॉलो करें ये Makeup tips

इसके लिए बेहद आसान तरीका है जो आपके ऑयलाइनर को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेंगे। आईलाइनर लगाने से पहले एक अच्छा प्राइमर लगाएं। यह आपकी आंखों की त्वचा को तैयार करता है और लाइनर को बेहतर तरीके से पकड़ता है।

आईलाइनर लगाने से पहले अंडर-आई एरिया पर एक सेटिंग पाउडर लगाएं। इससे आईलाइनर को धुंधलाने से रोका जा सकता है। हमेशा वॉटरप्रूफ या स्मज-प्रूफ ऑयलाइनर का चुनाव करें। ये गर्मी और पसीने के बावजूद स्थिर रहते हैं।

लाइनर लगाने से पहले अपनी पलक पर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर या न्यूट्रल आइशैडो लगाएं। यह पसीने और तेल को सोखने में मदद करेगा।सही ब्रश या एप्लिकेटर का इस्तेमाल करें। एक पतला, सटीक ब्रश आपको आईलाइनर को सही से लगाने में मदद करेगा।कई बार आईलाइनर की एक ही परत लगाने की बजाय, एक हल्की परत लगाएं और फिर दूसरी परत लगाएं।

इससे लाइनर लंबे समय तक टिकेगा।ज्यादा प्रोडक्ट का उपयोग करने से लाइनर फैल सकता है। कम मात्रा में प्रोडक्ट लगाकर भी अच्छा परिणाम पा सकते हैं। मेकअप फिक्सिंग स्प्रे का उपयोग करें जो आपके पूरे मेकअप को सेट करने के साथ-साथ आईलाइनर भी जगह पर बनाए रखेगा। जब भी आप आईलाइनर लगाएं, अपनी आंखों को खोलें और ध्यान से लाइनर लगाएं। इससे आपको सही दिशा में लाइनर लगाने में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- Makeup Tips: मेकअप करते वक्त ब्लशर और हाइलाइटर को लेकर हो जाती हैं कन्फ्यूज, तो समझे दोनो में अंतर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...