1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi Maldives Visit: मालदीव का स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पीएम मोदी

PM Modi Maldives Visit: मालदीव का स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव यात्रा का आज दूसरा दिन हैं। पीएम आज  मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में  मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल होंगे। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई जरूरी समझौते हुए। इस समझौते के कारण  भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। 

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव यात्रा का आज दूसरा दिन हैं। पीएम आज  मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में  मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल होंगे। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई जरूरी समझौते हुए। इस समझौते के कारण  भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

मालदीव के उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

मालदीव दौरे पर पीएम मोदी ने आज उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।

मालदीव का राष्ट्रीय दिवस समारोह आज,  मुख्य अतिथि  के रूप में शामिल होंगे पीएम

बता दें कि  शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई  जरूरी मुद्दों पर बातचीत हुई। मालदीव के प्रेसिडेंट ने पीएम को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री पद पर  सबसे ज्यादा लंबा कार्यकाल पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, हमारी विकास साझेदारी को नई गति देने के लिए हमने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए, देश के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुसार किया जाएगा।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...