1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi Maldives Visit: मालदीव का स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पीएम मोदी

PM Modi Maldives Visit: मालदीव का स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव यात्रा का आज दूसरा दिन हैं। पीएम आज  मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में  मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल होंगे। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई जरूरी समझौते हुए। इस समझौते के कारण  भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। 

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव यात्रा का आज दूसरा दिन हैं। पीएम आज  मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में  मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल होंगे। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई जरूरी समझौते हुए। इस समझौते के कारण  भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

मालदीव के उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

मालदीव दौरे पर पीएम मोदी ने आज उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।

मालदीव का राष्ट्रीय दिवस समारोह आज,  मुख्य अतिथि  के रूप में शामिल होंगे पीएम

बता दें कि  शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई  जरूरी मुद्दों पर बातचीत हुई। मालदीव के प्रेसिडेंट ने पीएम को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री पद पर  सबसे ज्यादा लंबा कार्यकाल पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, हमारी विकास साझेदारी को नई गति देने के लिए हमने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए, देश के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुसार किया जाएगा।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...