HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर सीधा अटैक, बोलीं- भाजपा की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ योजना में बदली

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर सीधा अटैक, बोलीं- भाजपा की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ योजना में बदली

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस पार्टी की वार्षिक 'शहीद दिवस' रैली को संबोधित करते हुए मणिपुर की स्थिति पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखा। कहा कि भाजपा की 'बेटी बचाओ' योजना अब 'बेटी जलाओ' योजना में बदल गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस पार्टी की वार्षिक ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित करते हुए मणिपुर की स्थिति पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखा। कहा कि भाजपा की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ योजना में बदल गई है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?

मोदी सरकार सत्ता में वापस लौटती है तो भारत में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा

उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार (Modi Government) सत्ता में वापस लौटती है तो भारत में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। वहीं, ममता ने विपक्ष के संयुक्त गठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए। वह बस इतना चाहती हैं कि भाजपा के शासन का अंत हो। ममता बनर्जी पश्विम बंगाल में टीएमसी के वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम के मौके पर कोलकाता में बोल रही थीं।

मणिपुर में क्यों नहीं गई केंद्रीय टीम ?

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मणिपुर को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने बंगाल में कई टीमें भेजीं, लेकिन मणिपुर के लिए कोई भी केंद्रीय टीम नहीं भेजी गई? उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि मणिपुर की घटना से आपको जरा सा भी दुख हुआ या नहीं? आप पश्चिम बंगाल की तरफ उंगली उठाते हैं, लेकिन क्या आपको माताओं-बहनों से प्यार नहीं है। आखिर कब तक लड़कियां जलाई जाती रहेंगी? कब तक दलितों और अल्पसंख्यकों की हत्या होती रहेगी? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि हम मणिपुर को छोड़ेंगे नहीं, उत्तर पूर्व की बहनें हमारी भी बहनें हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर सीधा अटैक, कहा- ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई, लेकिन उसकी जगह ले ली एकाधिकारवादियों ने, युवा चुनें अपना भारत

‘बेटी बचाओ’ का क्या हुआ?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने बेटी बचाओ (Beti Bachao) का नारा दिया। आपका नारा कहां है आज? उन्होंने कहा कि हमारी पूरी सहानुभूति मणिपुर के लोगों के साथ है। ममता ने आगे कहा कि आज मणिपुर जल रहा है। पूरा देश जल रहा है। बिल्किस बानो केस में आरोपियों को जेल से छोड़ दिया गया। महिला पहलवानों के मामले में बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) को भी बेल मिल गई। उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं आने वाले चुनाव में आपको देश की राजनीति से उखाड़ फेंकेंगी।

अभिषेक बनर्जी का ऐलान

इस दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पांच अगस्त को भाजपा नेताओं के घरों के घेरने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दिन हम सभी भाजपा नेताओं के घरों को शांतिपूर्ण ढंग से घेरेंगे। इसके अलावा अभिषेक ने दो अक्टूबर को दिल्ली जाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अपने नेता ममता बनर्जी के आदेश से मैं एक घोषणा करता हूं। भाजपा बंगाल के फंड्स को रोक रही है। इसके विरोध में हम दो अक्टूबर, गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली जाएंगे।

बता दें कि टीएमसी कई वर्षों से उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में रैली का आयोजन कर रही है, जो 1993 में राज्य सचिवालय- राइटर्स बिल्डिंग तक एक मार्च के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे, जब सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा राज्य में सत्ता में था।

पढ़ें :- 'पीएम मोदी जुमले फेंककर चले जाते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया कब मिलेगा?'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...