HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नीट पेपरलीक को ममता सरकार ने आजाद भारत में शिक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला बताया, पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पास

नीट पेपरलीक को ममता सरकार ने आजाद भारत में शिक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला बताया, पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पास

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ राज्य की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ राज्य की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हालांकि, राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा (BJP) ने इसे लेकर कड़ा विरोध किया दर्ज कराया है।

पढ़ें :- Aparajita Bill 2024 : पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास,जानिए सजा-ए-मौत से लेकर कौन-कौन से हैं प्रावधान?

वहीं, प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय (Parliamentary Affairs Minister Shobhandev Chattopadhyay) ने नीट में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसे आजाद भारत में शिक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला (Biggest Scam in the Education Sector) बताया है।

भाजपा ने किया विरोध

भाजपा विधायक शंकर घोष (BJP MLA Shankar Ghosh) ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि नीट मामले में तृणमूल को चर्चा करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा घोटाला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासनकाल में बंगाल में हुआ है। इस सत्र में तृणमूल तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में जल्दबाजी के खिलाफ भी शुक्रवार को प्रस्ताव लाएगी।

पढ़ें :- West Bengal : पश्चिम बंगाल विधानसभा में दुष्कर्म-विरोधी विधेयक पेश, फांसी या आखिरी सांस तक उम्रकैद का प्रावधान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...