कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस (Mangaluru Police) ने कारोबारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर खुद को फाईनेंसर बता कर कारोबारियों से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था। मंगलुरु निवासी 45 वर्षीय रोहन सालदान्हा (Rohan Saldanha) अपनी दिखावे की लाइफस्टाइल के जरिए करोड़ों की ठगी को अंजाम देता था।
मंगलुरू। कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस (Mangaluru Police) ने कारोबारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर खुद को फाईनेंसर बता कर कारोबारियों से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था। मंगलुरु निवासी 45 वर्षीय रोहन सालदान्हा (Rohan Saldanha) अपनी दिखावे की लाइफस्टाइल के जरिए करोड़ों की ठगी को अंजाम देता था। वह खुद को बड़ा फाइनेंसर बताता था और व्यापारियों को भारी-भरकम लोन दिलवाने का भरोसा दिलाता था।
कारोबारियों को भरोसा होते ही वह उनको अपने फर्जी वकील से मिलवाता था और यह वकील किसी मशहूर नाम का नकली वकील होता था, जिससे लोगों को लगे की सबकुछ असली है। कागजात की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प ड्यूटी के लिए मोटी रकम वसूलता था। कई बार तो वह कारोबारियों से 10 करोड़ रुपये तक भी वसूल लेता था। जैसे ही पैसे मिलते थे, रोहन अचानक गायब हो जाता था।
पुलिस ने जब उसके मंगलुरु स्थित बंगले पर पहुंची तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। महंगे इंटीरियर के साथ-साथ पुलिस को घर में छिपे हुए रास्ते और गुप्त जगहें भी मिली। कुछ अलमारियां और वार्डरोब ऐसे डिजाइन की गई थी कि उनके पीछे छिपने की जगह बनी हुई थी।
पुलिस का मानना है कि इन जगहों पर छिपकर वह अचानक आए लोगों से बच जाता था और कानून से समय पर बच निकलता था। अब तक की जांच में सामने आया है कि कुछ ही महीनों में उसने करीब 40 से 50 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। लेकिन सालों से चल रही इस धोखाधड़ी का कुल आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। रोहन सालदान्हा के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए हैं। दो केस मंगलुरु में और एक चित्रदुर्ग में दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि और भी लोग हैं जो अभी सामने नहीं आए हैं। पुलिस अब रोहन के नेटवर्क और संभावित साथियों की जांच कर रही है। साथ ही उन सभी से अपील की है जो ठगी के शिकार हुए हैं कि वे सामने आएं ताकि इस पूरे मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके।
रिपोर्ट : सतीश सिंह