मंगलवार का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है।इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है।
Mangalwar Lord Hanuman: मंगलवार का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है।इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का सुमिरन करने से भर से ही सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का व्रत आदि करने से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सूर्य भी मजबूत होता है।
ॐ हं हनुमते नमः:।
ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा।
ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:।
दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।
हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् लाई थी।