HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप,इस उपाय से जीवन में दूर होता है आर्थिक संकट

Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप,इस उपाय से जीवन में दूर होता है आर्थिक संकट

मंगलवार  का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है।इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mangalwar Lord Hanuman: मंगलवार  का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है।इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का सुमिरन करने से भर से ही सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का व्रत आदि करने से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सूर्य भी मजबूत होता है।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

ॐ हं हनुमते नमः:।

ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा।

ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी

ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:।

दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।

और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।

हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : आज सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं , जानें राशियों पर इसका  असर

ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् लाई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...