1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manipur Clash : मणिपुर सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का दिया आदेश, इंटरनेट पांच दिन तक बंद

Manipur Clash : मणिपुर सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का दिया आदेश, इंटरनेट पांच दिन तक बंद

मणिपुर आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को हुई हिंसा से जलता रहा। जिसकी चपेट में आने के बाद राज्य के आठ जिले जल रहे हैं। हिंसाग्रस्त माहौल को देखते हुए अब मणिपुर के राज्यपाल ने बड़ा आदेश दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इम्फाल। मणिपुर आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को हुई हिंसा से जलता रहा। जिसकी चपेट में आने के बाद राज्य के आठ जिले जल रहे हैं। हिंसाग्रस्त माहौल को देखते हुए अब मणिपुर के राज्यपाल ने बड़ा आदेश दे दिया है।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

बता दें कि राज्यपाल ने आदेश दिया है कि कुछ इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए। हालांकि ये आदेश केवल राज्य के कुछ इलाकों के लिए ही दिया गया है। जहां दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं। राज्य सरकार ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है। इससे पहले तक हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई थी। राज्य में अगले पांच दिनों तक सभी इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।

 

पांच दिन तक इंटरनेट बंद

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को लगाई कड़ी फटकार, कहा- कानून से ऊपर नहीं हैं

असम राइफल्स की 34 और सेना की 9 कंपनियां इस समय मणिपुर में तैनात हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने रैपिड एक्शन फोस की पांच कंपनियों को भी मणिपुर के लिए भेजा है। इसके बाद भी मणिपुर के कई हिस्सों में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब साढ़े सात हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाया जा चुका है। हालात को देखते हुए आठ जिलों जिसमें इम्फाल वेस्ट, काकचिंग, थौबाल, जिरिबाम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल शामिल है। वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा राज्य में अगले पांच दिनों तक सभी तरह की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हालांकि, ब्रॉडबैंड सर्विसेस को अभी भी चालू रखा गया है।

मैरीकॉम ने कहा कि ‘मेरा राज्य जल रहा है, कृपया मदद करें’

देश की महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने गुरुवार को मणिपुर में भड़की हिंसा (Manipur Clash) को शांत करने के लिए केंद्र से मदद की मांग की है। बता दें कि एक आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को यहां हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद सेना और असम राइफल्स (Assam Rifles) को राज्य की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेजा गया।

ट्विटर पर शेयर की हिंसा की तस्वीरें

मेडल विजेता बॉक्सर ने अपने ट्विटर पर राज्य में चल रहे हिंसा की तस्वीरें शेयर की। अपने इस पोस्ट में उन्होंने पीएम नरेंद्र  मोदी (PM Narendra Modi) , गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को भी टैग किया। केंद्रीय मंत्रियों को टैग करते हुए मैरीकॉम ने कहा कि ‘मेरा राज्य जल रहा है, कृपया मदद करें।’

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से बनाया प्रत्याशी, कल करेंगे नामांकन

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना और असम राइफल्स (Assam Rifles)  को राज्य पुलिस के साथ रात में ही राज्य की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेज दिया गया है। सुबह तक बल हिंसाकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सक्षम रही।

केंद्र सरकार से शांति और सुरक्षा की अपील

भारत की महिला बॉक्सर मैरीकॉम (Indian female boxer Mary Kom) राज्यसभा की एमपी रह चुकी है। अपने राज्य में भड़की इस हिंसा पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार से शांति और सुरक्षा की अपील की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। बीते रात से ही राज्य की स्थिति बिगड़ी हुई है। इस मामले में मैं केंद्र सरकार से अहम कदम उठाने और राज्य में शांति सुरक्षा प्रदान करने की अपील करती हूं। इस हिंसा में कई लोगों ने अपने परिवार खो दिए। राज्य की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य होना चाहिए।

पढ़ें :- ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे लेकिन इन्होंने फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया...विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

मणिपुर जल रहा है हिंसा की आग में

चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (ATSUM) द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता रैली’ के दौरान बुधवार को हिंसा भड़की थी। यह मार्च इंफाल घाटी में रहने वाले गैर- आदिवासियों की अनुसूचित जनजाति (ST) की मांग के विरोध में निकाला गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार हजारों आंदोलनकारियों ने इस रैली में हिस्सा लिया था। इस दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प हुई और यह हिंसा पूरे राज्य में फैल गई।

अब तक 4000 लोगों को हिंसाग्रस्त क्षेत्र से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...