HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Manipur Violence Again : मणिपुर में देर रात भड़की हिंसा, उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद

Manipur Violence Again : मणिपुर में देर रात भड़की हिंसा, उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद

Manipur Violence Again : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बाद मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आयी है। यहां पर बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में देर रात कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवानों के शहीद हो गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur Violence Again : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बाद मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आयी है। यहां पर बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में देर रात कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवानों के शहीद हो गए हैं।

पढ़ें :- मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों से 10 कुकी उग्रवादियों को किया ढेर, CRPF का एक जवान घायल

दरअसल, पिछले करीब एक साल से मणिपुर (Manipur) में हिंसा की खबरें सामने आती रही हैं। बिष्णुपुर जिला मणिपुर में आता है और यहां पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानि 19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान भी हिंसा हुई थी। इसके साथ ही हिंसा प्रभावित कुछ इलाकों में शुक्रवार 26 अप्रैल को भी वोटिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि बिष्णुपुर जिले नारानसेना इलाके में बीती रात करीब दो बजे कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर हमला किया। हिंसा में शहीद हुए दोनों जवान नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के थे। इस बात की पुष्टि मणिपुर पुलिस ने की है।

बता दें कि मणिपुर में पहले कुकी संगठनों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार (Boycott of Lok Sabha elections) का एलान किया था और न्याय नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया था। हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार (26 अप्रैल) के कहा था कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ और हिंसा की कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है। उन्होंने सिर्फ एक घटना के बारे बताया था, जिसमें ईवीएम के साथ तोड़फोड़ हुई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...