Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का अभार जताया। उन्होंने कहा कि देश में एक अरब से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। इस लक्ष्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़ी भूमिका अदा की है, जिसके कारण ही ये संभव हो पाया है।
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का अभार जताया। उन्होंने कहा कि देश में एक अरब से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। इस लक्ष्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़ी भूमिका अदा की है, जिसके कारण ही ये संभव हो पाया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में देश ने कई चुनौतियों का सामना किया। कोरोना योद्धाओं ने कड़ी मेहनत की। स्वास्थ्यकर्मियों ने अथक परिश्रम से मिसाल पेश की। पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात के 82वें संस्करण में भारत की महिला शक्ति की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र की ताकत और प्रभाव को बढ़ाने का काम किया है। बता दें कि हाल ही में महिला राजनयिकों ने संयुक्त राष्ट्र में चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि, स्वच्छता के प्रयास तभी पूरी तरह सफल होते हैं जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे। अभी दीपावली पर हम सब अपनी घर की साफ़ सफाई में तो जुटने ही वाले हैं। लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखना है कि हमारे घर के साथ हमारा आस-पड़ोस भी साफ़ रहे।
मैं जब स्वच्छता की बात करता हूं तब कृपा कर के Single Use Plastic से मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है। तो आइये, हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे। हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएँगे और स्वच्छ रखेंगे। पीएम ने कहा कि, इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियां भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं।
आप सब भी अभी से खरीदारी का plan करने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘Vocal For Local’। पीएम मोदी ने कहा कि, आप local खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी।