HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Manoj Kumar Death: भारत कहे जाने वाले देशभक्त मनोज कुमार का पाकिस्तान में हुआ था जन्म, जाने कुछ अनसुने किस्से

Manoj Kumar Death: भारत कहे जाने वाले देशभक्त मनोज कुमार का पाकिस्तान में हुआ था जन्म, जाने कुछ अनसुने किस्से

बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार  ने  87 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.  अभिनेता ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार ने  87 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अभिनेता ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोका में डूब गया. फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच सवाल आता है कि उनकी मौत की आखिरकार वजह क्या है, आइये जानते हैं.

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, 87 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड में कई एक्टर हुए, लेकिन जब भी मनोज कुमार का नाम आता है तो ऐसा लगता है कि भारत वो ही हैं. उनके अंदर की देशभक्ति को देखकर, उनके द्वारा बनी फ़िल्में हमेशा ही भारत का नाम विदेशों में भी ऊँचा करती रहिहैं. मनोज कुमार इस इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो सच में देश के लिए बहुत कुछ किये. आजकल के अभिनेता तो अपनी जेब भरने में ही लगे रहते हैं.

पैसे कमाने के लिए वो कुछ भी कर लेते हैं, लेकिन मनोज कुमार के साथ ऐसा नहीं था. जब तक उनमें जान बाकी थी वो ऐसी ही फ़िल्में बनाते थे जो देश हित में हों. अभिनेता मनोज कुमार के जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनकी कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते हैं.

भारत कुमार के कुछ अनसुने किस्से

अभिनेता मनोज कुमार मनोज कुमार का जन्म पकिस्तान में हुआ था. भले ही आपको सुनकर आश्चर्य हो लेकिन ये सच है. भारत कहे जाने वाले एक्टर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था.मनोज कुमार का जन्म  24 जुलाई 1937, ऐब्टाबाद, पाकिस्तान में हुआ था.

अक्सर लोग फिल्मों में आने के बाद नाम बदल लेते हैं. मनोज कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनका असली नाम तो कुछ और ही था. जब वो पैदा हुए थे तो उनका नाम कुछ और रखा गया था. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी है. आपको भी सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है.

पढ़ें :- बेटों कुणाल और विशाल ने हरिद्वार पहुंच हर की पैड़ी में की मनोज कुमार की अस्थियां विसर्जित

मनोज कुमार अपनी अधिकतर फिल्मों में किसी भी अभिनेत्री को गले नहीं लगाते थे. वो उनके साथ काम तो करते ते लेकिन ऐसा कोई भी सीन रखने से मना करते थे जिसमें हीरोइन को छूना हो.

मनोज कुमार एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जो कभी किसी हीरोइन को किस नहीं किये. अपनी फिल्मों में वो कभी इस तरह के दृश्य नहीं रखते थे. मनोज कुमार को कई बार लोगों ने कहा कि इस तरह से फ़िल्में नहीं चल पाएंगी, लेकिन मनोज कुमार ने इसका ज़रा भी अफ़सोस नहीं किया.

पकिस्तान से दिल्ली चले आए. मनोज कुमार केवल 10 वर्ष के थे जब उनका परिवार पकिस्तान से दिल्ली चला आया. भारत आते ही सच में वो असली भारत हो गए. मनोज कुमार के बारे में ये भी कहा जाता है कि वो अमिताभ बच्चन को इस इंडस्ट्री में लाए. मनोज कुमार के अंदर बाकी अभिनेता की तरह ज़रा भी घमंड नहीं था. आज भी वो सबसे ऐसे मिलते हैं जैसे कोई बड़ा स्टार नहीं बल्कि कोई मामूली सा एक्टर हो.

ऐसा कहते हैं की मनोज कुमार को अभिनेत्रियाँ बड़े ही आदर से बुलाती थीं. असल में मनोज कुमार इन सभी से ऐसे मिलते थे जैसे वो सबके भाई हों. कभी अपने स्टारडम के बदले मनोज कुमार नें किसी को स्पॉइल नहीं किया.  कभी भी ये सुनने को नहीं मिला की मनोज कुमार किसी का रोल कटवा दिए हों या उस फिल्म से उसे निकलवा दिए हों. सच में भारत के लिए असली मायने में यही भारत हैं. अपने फिल्मों के माध्यम से मनोज कुमार ने जो भी किया वो आजकल तो क्या पहले के भी किसी हीरो ने नहीं किया.

पढ़ें :- कभी करती थी मनोज कुमार के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की जॉब, टीवी इंडस्ट्री में ऐसे जमाया पैर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...