HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Severed finger in ice cream: बटरस्कॉच आइसक्रीम में निकली इंसान की कटी हुई उंगली, महिला ने ऑनलाइन की थी ऑर्डर

Severed finger in ice cream: बटरस्कॉच आइसक्रीम में निकली इंसान की कटी हुई उंगली, महिला ने ऑनलाइन की थी ऑर्डर

मुंबई से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक महिला ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन कोन वाली आइसक्रीम ऑर्डर की थी जिसके अंदर एक कटी हुई इंसानी उंगली मिली है।महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Severed finger in ice cream: मुंबई से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक महिला ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन कोन वाली आइसक्रीम ऑर्डर की थी जिसके अंदर एक कटी हुई इंसानी उंगली मिली है।महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट

इसके बाद पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को एफएसएल (फोरेंसिक) में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओरलेम की रहने वाली ब्रेंडन सेराओ ने बुधवार को ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए कोन आइसक्रीम का ऑर्डर दिया । उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें बड़ा झटका लगने वाला है। महिला ने बताया कि आइसक्रीम के अंदर करीब 2 सेमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा था। सेराओ पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं।

एफपीजे के अनुसार सुबह उनकी बहन ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए किराने का सामान ऑर्डर कर रही थी, तभी उन्होंने उससे तीन बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम को लिस्ट में शामिल करने के लिए कहा। जब आइसक्रीम डिलीवर हुई तो उन्होंने कोन खोला और उसमें उंगली का टुकड़ा निकला। उन्होंने घटना की जानकारी मलाड पुलिस को दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी तलाशी ली जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...