HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 15 Pro में देखने को मिलेंगे कई बदलाव, जानें बाकी वेरिएंट्स से कितना होगा अलग

iPhone 15 Pro में देखने को मिलेंगे कई बदलाव, जानें बाकी वेरिएंट्स से कितना होगा अलग

दुनियाभर में लोग आईफोन 15 सीरीज के सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीरीज के आईफोन 15 प्रो में क्या खासियत देखने को मिलेंगी। इस फोन को लेकर सामने आयी जानकारियों के मुताबिक आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) हैंडसेट का डिस्प्ले बड़ा होगा। इसके अलावा इसमें एप्पल की नई टेक्नोलॉजी LIPO यानी लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस फोन को ड्रीम आईफोन के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone 15 Pro News : दुनियाभर में लोग आईफोन 15 सीरीज के सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीरीज के आईफोन 15 प्रो में क्या खासियत देखने को मिलेंगी। इस फोन को लेकर सामने आयी जानकारियों के मुताबिक आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) हैंडसेट का डिस्प्ले बड़ा होगा। इसके अलावा इसमें एप्पल की नई टेक्नोलॉजी LIPO यानी लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस फोन को ड्रीम आईफोन के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें :- iPhone 14 Plus में आयी समस्या! एपल ने वापस मंगाए फोन; ऐसे क्लेम करें फ्री रिफंड

सितंबर में लॉन्च हो सकती है आईफोन 15 सीरीज

टेक एक्स्पर्ट्स का मानना है कि एपल सितंबर में iPhone सीरीज का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल डिस्प्ले के चारों तरफ बॉर्डर या कैमरे और सेंसर के लिए कटआउट के बिना एक आईफोन बनाने के लिए सालों से काम कर रहा है। iPhone 15 Pro पर बॉर्डर के साइज को 2.2 मिलीमीटर से घटाकर 1.5 मिलीमीटर तक करने के लिए ‘लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग’ या LIPO नामक एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले साइज बढ़ाने और बॉर्डर को पतला बनाने के लिए LIPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहली बार एप्पल वॉच सीरीज़ 7 में किया गया था। इसके अलावा आईपैड डिवाइस में भी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है।

पहले दावा किया गया था कि Apple iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max टाइटेनियम फ्रेम, हैप्टिक फीडबैक के साथ सॉलिड-स्टेट बटन और बढ़ी हुई रैम की सुविधा मिल सकती है। दोनों हैंडसेट के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, कस्टमाइज योग्य एक्शन बटन, फास्ट ए 17 बायोनिक चिप, वाई-फाई 6 सपोर्ट और एक एडवांस अल्ट्रा वाइडबैंड चिप होने की भी बात कही जा रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो Apple iPhone 15 Pro की कीमत iPhone 14 Pro से $100 ज्यादा हो सकती है, जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत iPhone 14 Pro Max से $100 से $200 ज्यादा होने की संभावना है।

पढ़ें :- iPhone 16 Series की बुकिंग आज से शुरू; जानिए कब-कहां और कैसे कर पाएंगे प्री-ऑर्डर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...