iPhone 17 Air Expected Specifications: एपल ने iPhone 16 सीरीज को कुछ महीने पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसको लेकर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इस बीच कंपनी ने अपकमिंग आईफोन सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। जिसका iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम मॉडल हो सकता है।
iPhone 17 Air Expected Specifications: एपल ने iPhone 16 सीरीज को कुछ महीने पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसको लेकर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इस बीच कंपनी ने अपकमिंग आईफोन सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। जिसका iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम मॉडल हो सकता है।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग iPhone 17 सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज का iPhone 17 Air के iPhone 16 Pro से लगभग 2 मिलीमीटर पतले होने की संभावना है। यह 5 से 6mm की मोटाई के साथ अब तक का सबसे स्लिम आईफोन होगा। लेटेस्ट iPhone 16 Plus की 160.9 mm ऊंचाई, 77.8 mm चौड़ाई और 7.80 mm डेप्थ है।
iPhone 17 Air में नए डिजाइन के साथ-साथ कई फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। यह 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और एक नैरो डायनामिक आइलैंड के साथ आ सकता है। जिसमें यह 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलने की उम्मीद है। अपकमिंग मॉडल का कोड नाम D23 है।
मौजूदा मॉडल्स की तरह iPhone 17 Air में टाइटेनियम-एल्यूमीनियम फ्रेम होने की उम्मीद है। जिनमें माइक्रो-ब्लास्टेड टेक्सचर के साथ ग्रेड 5 टाइटेनियम फ्रेम है। अपकमिंग मॉडल में एक सेंट्रल रियर कैमरा बम्प भी होगा। iPhone 17 सीरीज के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।