केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव समेत देश में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान किया है। इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही हैं। जयंत चौधरी की भी इसको लेकर प्रतिक्रिया आई है।
लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव समेत देश में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान किया है। इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही हैं। जयंत चौधरी की भी इसको लेकर प्रतिक्रिया आई है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है। क्या इनका दावा और पेशकश ये है कि जिस साल में चुनाव है उस साल सरकार किसी को भारत रत्न ना दे? जो लोग समय पर सवाल कर रहे हैं तो यही समय है भारत रत्न देने का। सरकार, कोई राजनीतिक व्यक्ति जब सत्ता में होती है तो किस आधार पर फैसले लेती है? राजनीतिक लाभ कहां मिलेगा। तमाम सरकारें आई और चली गई किसी ने नहीं दिया।
इसके साथ ही कहा कि, एनडीए में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, “मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं। आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा।