HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Applying Ghee on Face: कुछ दिनों में होने वाली हैं शादी और चाहिए सोने से सा निखार तो फॉलों करें ये टिप्स

Benefits of Applying Ghee on Face: कुछ दिनों में होने वाली हैं शादी और चाहिए सोने से सा निखार तो फॉलों करें ये टिप्स

इससे झाईयां दूर होती है और स्किन जवां नजर आती है। इसके अलावा घी में बेसन मिलाकर भी त्वचा पर लगाया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Applying Ghee on Face: अगर कुछ दिनों में ही आपकी शादी होने वाली है तो आपको अपने चेहरे का बहुत ध्यान रखने की जरुरत है ताकि शादी के दिन आपके चेहरे पर ग्लो नजर आए।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

ऐसे ही किसी भी चीज को अपने चेहरे पर ट्राई न करें। अगर आपको ट्राई करना ही है तो पहले अच्छे से जांच लें कि आपके चेहरे को वो चीज सूट कर भी रही है या नहीं। अगर आपकी स्किन सुपर ड्राई हैं तो ग्लो के लिए  आप घी का इस्तेमाल कर सकती है।

घी में बेसन मिलाकर भी त्वचा पर लगाया जा सकता है

घी में कुछ चीजों को मिक्स करके लगाया जा सकता है। जैसे अपनी घी में शहद को मिक्स करके लगा सकती है। इससे झाईयां दूर होती है और स्किन जवां नजर आती है। इसके अलावा घी में बेसन मिलाकर भी त्वचा पर लगाया जा सकता है।

स्किन को मॉइस्चराईज करने का काम करता है

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है और फाइन लाइन दूर होती है। घी में दूध मिक्स करके भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे न केवल स्किन पोर्स खुल सकते है बल्कि चेहरे को डीप क्लीजिंग भी करता है।

रिंकल्स दूर होते है और स्किन को मॉइस्चराईज करने का काम करता है

आप घी के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स करके भी लगा सकती है। इससे रिंकल्स दूर होते है और स्किन को मॉइस्चराईज करने का काम करता है।ध्यान रहे अगर आपकी स्किन ऑयली या सेंसटिव है तो इसे ट्राई न करें। ये उपाय सर्दियों में अधिक कारगार है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें)

पढ़ें :- Nita Ambani  jacket : नीता अंबानी की जैकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा , कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...