मारुति सुजुकी और टोयोटा कंपनी इंडियल मार्केट के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कंपनी मिलकर इस साल के आखिर तक नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहे है।
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी और टोयोटा कंपनी (Maruti Suzuki and Toyota company) इंडियल मार्केट के लिए कई नई SUV पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कंपनी मिलकर इस साल के आखिर तक नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहे है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि SUV का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस को जून या जुलाई में पेश किया जा सकता है। और दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है। नई टोयोटा-मारुति एसयूवी का प्रोडेक्शन कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट नंबर 2 में किया जाएगा।
इस कार का फिचर्स काफी शानदार बताया जा रहा है। कंपनी ये दावा कर रही है कि यह लोगों को लुभाने में काफी सक्षम होगी। इस कार में हाइब्रिड ड्राइव यूनिट के साथ 2 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।