HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maserati MC 20 : भारत में डिलीवर हुई मासेराती की पहली सुपरकार, जानें इसकी खासियत

Maserati MC 20 : भारत में डिलीवर हुई मासेराती की पहली सुपरकार, जानें इसकी खासियत

इटालियन लग्जरी सुपर कार (italian luxury super car) निर्माता कंपनी मासेराती (Maserati) ने भारत में अपनी सुपरकार MC 20 की पहली यूनिट की डिलीवरी ग्राहक को कर दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maserati MC 20 : इटालियन लग्जरी सुपर कार (italian luxury super car) निर्माता कंपनी मासेराती (Maserati) ने भारत में अपनी सुपरकार MC 20 की पहली यूनिट की डिलीवरी ग्राहक को कर दी है। इस टू-सीटर कार को मार्च के अंत में यहां लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 3.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। MC20 के डिजाइन में स्पष्ट तौर पर मारेसाती ब्रांड कारों (maresati brand cars) के डिजाइन की झलक मिलती है। कार में लो-स्लंग ग्रिल और रियर फेंडर्स (Low-slung grille and rear fenders) पर बड़े इंटेक दिए गए हैं। यह एक स्पोर्ट्स कार है और इसमें कई खूबियां हैं। इस कार में एक अत्याधुनिक मिड-माउंटेड V6 इंजन(State-of-the-art mid-mounted V6 engine) है जिसे विशेष रूप से मासेराती की इंजीनियरिंग टीम द्वारा विकसित किया गया है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

MC20 का इंजन 630 हॉर्स पावर प्रदान करता है और कार को तीन सेकेंड के अंदर 0 से 100 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ाता है। कार के इंजन को 8 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार की टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार 325 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस सुपरकार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10-इंच डिस्प्ले से लैस है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...